पर्यटकों के लिए हिमाचल खोलने का टूरिज्म इंडस्ट्री हिमाचल ने किया स्वागत, मुख्यमंत्री का जताया आभार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। पर्यटन उद्योग को लॉक डाउन का सबसे अधिक नुकसान सहन करना पड़ा है। प्रदेश सरकार ने अब पर्यटन उद्योग को खोलने का निर्णय ले लिया है। अब होटल तथा अन्य पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों को उम्मीद की किरण जगी है कि उन्हें आने वाले सीजन में कुछ न कुछ ऑक्यूपेंसी अवश्य मिलेगी। इस समय जब भारत मे सभी पर्यटक स्थल पर्यटकों के लिए खोल दिये गए हैं, ऐसे में  हिमाचल के दरवाजे भी पर्यटकों के लिए खोलना एक सराहनीय कदम है जिसके लिए टूरिज्म इंडस्ट्री ने मुुुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है।
टूरिज्म इंडस्ट्री हिमाचल के अध्यक्ष मोहिंदर सेठ ने कहा कि आज कॉम्पिटिशन का दौर है। यदि अन्य राज्यों के टूरिस्ट डेस्टिनेशन जैसे उत्तराखंड, गोआ, राजस्थान, केरल इत्यादि पर्यटकों के लिए खुल गए है और हिमाचल को न खोला जाता तो इसका विपरीत असर प्रदेश के टूरिज्म व्यसाय पर आने वाले सीजन पर पड़ सकता था। हर पर्यटन राज्य को अपनी उपस्थिति बनाए रखना बहुत आवश्यक होती है। होटल इंडस्ट्री ने सबसे पहले मार्च में अपने होटलों को बंद करने का फैसला स्वेछा से लिया था।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: प्रदेश के छह जिलों से आए संक्रमण के 21 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा पहुंचा 1067
मोहिंदर सेठ ने कहा कि पर्यटन व्यवसायी अपना मुख्य सीजन खो चुके है लेकिन अभी दो महीने ऑफ सीजन के है। इस दौरान होटल व्यवसाई अपने होटलों को SOP में दी गए मानकों को पूरा कर चरणबद्ध तरीके से होटलों को खोलेंगे। सरकार द्वारा होटलों को समय रहते पर्यटकों के लिए खोलने से होटल व्यवसायी अपने होटलों की पब्लिविटी कर सकतें है क्यूंकि होटल एक ऐसा व्यवसाय है जो कि खुलते ही बिजनेस जरनेट करना शुरू नही करता इसके लिए मार्केटिंग की आवश्यकता रहती है।
कहा कि टूरिज्म इंडस्ट्री स्टेक होल्डर एसोसिएशन ने पहले ही होटल मालिकों के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन कर SOP के बारे में जागरूक करने का एक सफल प्रयास किया है। हमारी एसोसिएशन ने जल्द ही होटेलों में कार्यरत जनरल मैनेजरों के लिए ट्रेनिंग का आयोजन करने का फैसला लिया है। इन मैनेजरों की मदत से होटलों में कार्यरत स्टाफ को ट्रेनिंग दी जाएगी तथा इसमें पर्यटन विभाग से आग्रह कर उन्हें भी इस ट्रेनिंग्स के लिए मदत ली जाएगी। अभी हमें पर्यटन विभाग द्वारा अन्य गाइडलाइन्स का इंतजार है ज्यों ही SOP गाइडलाइन्स विभाग द्वारा जारी की जाएंगी उसको भी ट्रेनिंग का हिसा बनाया जाएगा।
मोहिंद्र सेठ ने कहा कि हमारी एसोसिएशन ने भी पर्यटन विभाग को SOP को लेकर अपने सुझाव दिए हैं । होटल व्यवसायियों ने पहले चरण में अपने होटलों के कुछ ही कमरों को खोलने का मन बनाया है ताकि होटल इकाई को कम से कम स्टाफ से चलाया जा सके तथा सोशल डिस्टेंसिनग का पालन आसानी से किया जा सके।

Ads