शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर को राखी पहनाने शिमला पहुंची उनकी तीनों बहनें

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। शिक्षा व कला एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने रक्षा बंधन का त्योहार शिमला में मनाया। उनके परिजन भी इस मौके पर उनके साथ मौजूद रहे। वह आजकल शासकीय कार्यों के निष्पादन हेतु शिमला में हैं। उनकी तीनों बहनें राखी के पवित्र बंधन का निर्वहन करने के लिए शिमला पहुंची। तीनों बहनों ने शुभ मुहूर्त में पूजा-अर्चना करने के उपरांत गोविंद सिंह ठाकुर की कलाई पर राखी बांध कर भाई-बहन के पवित्र स्नेह का परिचय दिया।

Ads

यह भी पढ़ेंः-  सेब बहुल क्षेत्रों में पर्याप्त कोरोना टेस्टिंग किट उपलब्ध करवाएं सरकार- रोहित ठाकुर 

गोविंद ठाकुर ने कहा कि उनकी कोशिश रहती है कि इस पर्व के दिन वह स्वंय बहनों के घर जाकर राखी बंधवाएं। इस बार व्यस्तता के चलते उन्हें शिमला रहकर इस पर्व को मनाने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक यह पर्व परिवार को एकता के सूत्र में पिरोने का काम करता है और समाज में समरसता और सौहार्द की भावना पैदा करने का एक प्रभावी संदेश देता है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि उन्हें अनेक अन्य महिलाओं ने भी राखी बांधकर अपना स्नेह जताया। उन्होंने कहा कि कुछ महिलाएं आज के दिन न केवल भाईयों को बल्कि सीमा पर हमारी रक्षा कर रहे जवानों को भी राखी जैसा पवित्र बंधन बांधती है और उनका हौंसला बढ़ाती हैं। इस दिन लोग अलग अलग वर्गों अथवा समुदायों को भी राखी बांधकर समाज में एकजुटता और प्रेम भाव का संदेश देने का कार्य करते हैं। इससे अखण्ड भारत की कल्पना को बल मिलता है।