सेब सीजन शुरू होने पर अभी भी मजदूरों का कोई प्रावधान नहीं – निखिल केस्टा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला में इन दिनों सेब सीजन शुरू होने पर अभी भी प्रदेश सरकार की ओर से मजदूरों का कोई प्रावधान नहीं किया गया है। जिससे बागवानांे को भारी दिक्क्तें पेश आ रही है। यह बात मंगलवार को जिला महासचिव निखिल केस्टा ने कही।
उन्होनें कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से नियुक्त संस्थागत क्वारंटीन बाजार के नज़दीक होने से भी लोगों को परेशानी आ रही है और साथ ही प्रदेश सरकार ने होम क्वारंटीन की व्यवस्था बंद कर दी है जिससे बागवानों के सेब का भविष्य अंधकार में दिखाए देता हुआ नजर आ रहा है। उन्होनें प्रदेश सरकार और अन्य पदाधिकारियों से मांग की हैं कि जिन लोगों के पास होम क्वारंटीन के लिए उचित व्यवस्था है उन्हें लेबर को होम क्वारंटीन करने दिया जाए।

Ads