हमीरपुर में कोरोना के आए दस नए मामले, जिले में संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 534, एक्टिव केस हुए 106

 

Ads

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर/सोलन /सिरमौर /कांगड़ा /बिलासपुर/चंबा /किन्नौर /कुल्लू/लाहौल-स्पीति/मंडी /ऊना /शिमला । जिला हमीरपुर में 10 और लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं, जबकि 17 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि संक्रमित पाए गए 10 लोगों में से तीन के सैंपल मेडिकल कालेज अस्पताल से लिए गए थे। इनमें 55 वर्षीय महिलाए 50 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवक शामिल है।
बड़सर के गांव गारली की 27 वर्षीय महिला और बद्दी से आई तथा गृह संगरोध में रह रही बड़सर के ही गांव भकरेड़ी की 48 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। जाहू में 28 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। नादौन उपमंडल के गांव ढोला कोहाल में उत्तर प्रदेश से आए 42 वर्षीय व्यक्ति और 26 वर्षीय युवती पॉजीटिव पाई गई है। इन्हें गृह संगरोध में रखा गया था। नादौन के गांव अमरोह में लुधियाणा से आई 63 वर्षीय और लुधियाणा से ही लौटी चबूतरा क्षेत्र के गांव तनियान्कर की 34 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। ये दोनों महिलाएं भी गृह संगरोध में रखी गई थीं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि स्वस्थ हुए 17 लोगों में ककडिय़ार क्षेत्र के गांव नौघी के 6 लोग 29 वर्षीय व्यक्तिए 37 वर्षीय महिलाए 29 वर्षीय व्यक्तिए 45 वर्षीयए 53 वर्षीय महिला और 57 वर्षीय व्यक्ति शामिल है। बोहणी क्षेत्र के गांव गुडवीं के तीन लोगों 60 वर्षीय महिलाए 7 वर्षीय बच्चे और 13 वर्षीय लडक़े ने भी कोरोना की जंग जीत ली है। धनेटा क्षेत्र के गांव घलोल का 32 वर्षीय व्यक्ति और बिझड़ी तहसील के गांव घोड़ी की 60 वर्षीय महिला की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। डुग्घा क्षेत्र के गांव पंजाली का 37 वर्षीय व्यक्ति और भिड़ा क्षेत्र के गांव कल्लर का 45 वर्षीय व्यक्ति भी स्वस्थ पाया गया है। इनके अलावा जंदड़ू क्षेत्र के गांव थान टिक्कर में आए 24ए 21ए 23 और 18 वर्षीय चार युवकों की फॉलोअप रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ये सभी लोग एनआईटी परिसर में स्थपित कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन थे। अब इन्हें घर भेजने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
वहीं सामाजिक दूरी के लिए बनाए गए नियम टूटने से भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है। जिला सोलन की मानें तो वहां कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा केस 1409 आए है जबकि एक्टिव केस 392 हो गए है। इसी तरह से जिला सिरमौर में कुल 860 मामले अभी तक आ चुके हैं जबकि 382 मामले अभी एक्टिव हैं। जिला कांगड़ा में भी 836 कुल पॉजिटिव मामले पाए गए,यहां 216 एक्टिव केस हैं। इसी तरह से जिला बिलासपुर की बात की जाए तो वहां भी 302 केस कोरोना के हो गए है और एक्टिव केस 121 हो गए है।   जिला चंबा में भी कुल संक्रमितों का आंकड़ा 415 पहुंच गया हैं जबकि एक्टिव केस 84 है। जिला हमीरपुर में भी 534 कोरोना से संक्रमित पाए गये हैं और एक्टिव केस 106 है। इसी तरह जिला किन्नौर में भी कोरोना के कुल 81 मामले सामने आए हैं जिनमें से 23 अभी भी एक्टिव केस है। जिला कुल्लू में  273 कोरोना से संक्रमित मामले हैं जबकि 41एक्टिव केस है। इसके अलावा जिला लाहौल-स्पीति  में संक्रमितों का आंकड़ा 8 है और एक्टिव केस की संख्या 3 है और जिला मंडी में 397 कोरोना से संक्रमित मामले है और एक्टिव केसों की संख्या 37 है। वहीं हिमाचल प्रदेश की राजधानी जिला शिमला की बात की जाए तो वहां भी अभी कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 324 हैं जबकि एक्टिव केस 87 है। वहीं जिला ऊना में भी कोरोना से संक्रमितों का आंकड़ा 451   तक पहंुच गया हैं जबकि एक्टिव केस 124 है।