राज्य चुनाव आयोग ने पंचायतीराज प्रकिया पर लगाई थोड़ी रोक

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश में नई पंचायतों और नगर निकायों के गठन की संभावना को देखते हुए राज्य चुनाव आयोग ने अपनी चुनावी प्रक्रिया को थोड़ा रोक दिया है। पहली अगस्त से पंचायतों के वार्डों में नई वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट पब्लिकेशन किया जाना थाए जिसे नहीं किया गया है। प्रक्रिया के तहत इसकी तारीख का निर्धारण पहले कर दिया गया थाए जिसे आगे नहीं बढ़ाया गया हैए जिससे साफ है कि सरकार नई पंचायतों व नगर निकायों का गठन करना चाहती है। सूत्रों के अनुसार निदेशक पंचायती राज विभाग और निदेशक शहरी विकास विभाग की इस संबंध में राज्य चुनाव आयुक्त पीण्मित्रा के साथ चर्चा हुई है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- प्रदेश में 11 अगस्त तक भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

एक दिन पहले ही वह उनसे मिले थेए जिनसे चुनावी प्रक्रिया को लेकर बातचीत की गई है। सरकार नई पंचायतों व शहरी निकायों का विस्तार करना चाहती है और शायद इसी संबंध में उन्होंने चर्चा भी की है। क्योंकि इससे पहले मुख्य सचिव और मुख्यमंत्री के बीच में भी इस मामले को लेकर बातचीत हो चुकी है। क्योंकि जनगणना निदेशालय ने यहां पर 31 दिसंबर तक जनगणना का काम रोक दिया हैए लिहाजा सरकार को मौका दिया गया है कि वह विस्तार की प्रक्रिया को अपना सकती है।

बताया जाता है कि यदि सरकार का यह विचार है तो उसे इसी महीने नई पंचायतों व नए नगर निकायों का ऐलान करना होगाए क्योंकि इसके बाद तीन महीने चुनाव प्रक्रिया के लिए भी मिल जाएंगे।ऐसा कहा गया है कि अगस्त महीने में सरकार इस पर कदम उठा सकती है। देखना यह है कि पंचायती राज विभाग और शहरी विकास विभाग कब तक नया खाका खींचते हैंए जिसे लेकर सचिवालय के स्तर पर भी मंथन चल रहा है।