अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के लिए शिमला के इन पांच मंदिरों की भेजी जा रही मिट्टी

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में देव भूमि हिमाचल के प्रवित्र ओर प्रतिष्ठित स्थलों की मिट्टी और जल का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए विश्व हिंदू परिषद की ओर से हिमाचल के अलग-अलग पवित्र स्थलों की मिट्टी और जल एकत्र किया जा रहा हैं ओर शिमला के भी प्रसिद्ध मंदिरों की मिट्टी विश्व हिंदू परिषद की ओर से एकत्र की गई है जिसे अयोध्या भेजा जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए विश्व हिंदू परिषद शिमला के अध्यक्ष आशुतोष ने कहा कि पांच अगस्त को अयोध्या में श्री राम जन्म भूमि पर श्री राम मन्दिर के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर शिलान्यास किया जाएगा।

Ads

यह भी पढ़ेंः- जिला कुल्लू में कोरोना से जंग जीतकर अब तक कुल 17 मरीज हुए ठीक, 18 मरीज उपचाराधीन

शिलान्यास में देश भर के पवित्र स्थानों की मिट्टी व पवित्र नदियों व धार्मिक महत्व के सभी नदियों जलाशयों कुओं आदि का पवित्र जल अयोध्या भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में शिमला के मन्दिरों जिसमें हनुमान मन्दिर जाखू, तारा माता मन्दिर,  श्यामला माता मन्दिर काली बाड़ी, संकट मोचन मन्दिर,  कामना देवी मंदिर आदि की पवित्र मिट्टी व भगवान परशुराम के पिता ऋषि जमदग्न की तपोस्थली तत्तापानी का पवित्र जल शिमला से अयोध्या के लिए कुरियर के माध्यम से भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश की विभिन्न 427 पवित्र नदियों जिसमें गंगाए यमुनाए सरस्वती आदि प्रमुख नदियां सम्मिलित हैं जिनका जल भी भेजा जा रहा है।