आमने-सामने हुए शाहपुर भाजपा मंडल और अभाविप,  दी भाजपा शाहपुर मंडल को नसीहत

शाहपुर में आ्मने सामने हुई भाजपा और अभाविप
शाहपुर में आ्मने सामने हुई भाजपा और अभाविप
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कांगड़ा। जिला का शाहपुर भाजपा मंडल और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आमने सामने आ गई है। शाहपुर में विद्यार्थी परिषद ने मंगलवार को एक बैठक आयोजित। बैठक के बाद अभाविप के जिला संयोजक कांगड़ा अभिषेक ने एक प्रैस विज्ञप्ति जारी । जिसमें बीते दिनों भारतीय जनता युवा मोर्चा शाहपुर मंडल कार्यकारिणी में विद्यार्थी परिषद के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शशांक को मंडल का महामंत्री बनाने का खंडन किया गया। अभाविप नेता ने कहा कि यह बिल्कुल भी उचित नहीं है ।
अभाविप नेता शशांक ने इस बात का खंडन करते हुए कहा कि जो मुझे युवा मोर्चा में मंडल महामंत्री का दायित्व दिया गया है,  मेरी जानकारी व संगठन की योजना के बिना दिया गया है, उसे मैं स्वीकार नहीं करता,  क्योंकि मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का पदाधिकारी हूँ। कहा कि विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर काम करती है मैं विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता हूँ में विद्यार्थी परिषद में ही काम करूँगा। भाजपा अपनी पार्टी व कार्यकर्ताओं की चिंता करें।
प्रेस विज्ञप्ति
प्रेस विज्ञप्ति
जिला संयोजक अभिषेक ने कहा कि भाजपा नेता विद्यार्थी परिषद की कार्य प्रणाली में दख़ल देना बंद करें व राजनेता अपने राजनीति स्वार्थ के लिए संगठन के कार्यकर्ताओं को भ्रमित ना करें व शिक्षण संस्थानों से दूरी बनाए रखे। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा महाविद्यालय परिसर में घुसने का प्रयास व कार्यप्रणाली में दख़ल देने की कोशिश करेगी तो विद्यार्थी परिषद सहन नहीं करेगी।
Ads