रोहड़ूः चिड़गांव के पास कार दुर्घटनाग्रस्त, एक युवक की मौत, पांच घायल

 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू के चिड़गांव के समीप जाखड़ संपर्क मार्ग पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना वीरवार सुबह पौने दो बजे की हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान नितिश कुमार उम्र 19 पुत्र देवराज निवासी चिड़गांव के रूप में हुई है। जबकि घायलों में अमन उम्र 18 साल पुत्र मनोज कुमार, अभय उम्र 16 पुत्र दिनेश, राघव रावत उम्र 18 पुत्र हितेंद्र रावतए, रितिक उम्र 19 पुत्र राज कुमार, राजन उम्र 18 पुत्र राम गुरू निवासी बडियारा तहसील चिड़गांव शामिल हैं। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल लिया है जहां उनका इलाज चल रहा हैं। जबकि मृतक नितिश कुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है।पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

वहीं, देर शाम टाॅलेंड के समीप सहायक वन संरक्षक की एचआरटीसी बस की चपेट में आने गम्भीर रूप से जख्मी हो गया। जिसकी आईजीएमसी में देर रात मौत हो गई। पुलिस ने मरने वाले की पहचान 43 वर्षीय पवन कुमार के रूप में की है। जो  सोलन में वन विभाग में तैनात था और वन विभाग टालेंट में किसी कार्य से जा रहा था। सड़क पर चल रहे वन रक्षक को तेज रफतार बस ने टक्कर मार दी। जिससे अस्पताल में उसकी मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परवीर ठाकुर ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमाॅर्टम कर परिजनों को सौंप दिए है। हादसों की जांच की जा रही है।