न्यूयार्क में प्रदर्शित होंगी रेणुका सोंधी की कलाकृतियाँ

विश्व भर से चुनी गई हैं पाँच कलाकारों में केवल वह एकमात्र भारतीय महिला

0
123
 
 

अनुराधा शर्मा

चंडीगढ़। कारोना के दौरान  कराई गई कला प्रतियोगिता “इन्स्पिरेशन इन आइसोलेशन” में हरियाणा के यमुनानगर की वासी रेणुका सोंधी का चयन न्यू यॉर्क आर्ट प्रतियोगिता के विश्‍व के 6 सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में हो गया है। इससे पहले उनका चयन पाँच सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में हुआ और फिर उस पखवाड़े के पाँच सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में भी हुआ।
यह भी पढ़ेंः- कुल्लू में छह साल के बच्चे को उठा ले गया तेंदूआ, गंभीर रूप से घायल

अब उन्हे पुरस्कार स्वरूप, न्यू यॉर्क की प्रख्यात अगोरा गैलेरी में अपनी बनाई हुई 16 कला कृतियाँ जिनमें  पेंटिंग और मूर्तियाँ शामिल हैं, को एक साल के लिए प्रदर्शित करने का मौका मिलेगा। साल भर में दुनिया भर के हज़ारों लोग उनकी कला को देख सकेंगे।
विडियो कांफ्रेंस के ज़रिए पत्रकारों से बातचीत करते हुए रेणुका ने बताया कि विश्व भर से चुनी गयी पाँच कलाकारों में वह एकमात्र भारतीय महिला हैं इस बात का उन्हें गर्व है और वह हरियाणा वासियों की आभारी हैं जो उन्होने इतने सालों तक उन्हें समर्थन दिया, और प्रेरित किया।
यमुना नगर अंबाला मार्ग  पर हरियाणा रॉडवेस की बस के साथ एक कार हादसे में अपने पति को खो देने के बाद रेणुका ने हिम्मत नहीं हारी और दिन रात मेहनत कर के अपनी बेटी को डाक्टर बनाया जो आज कल आगरा में कारोना वॉर्ड में ड्यूटी कर रही है. उनका बेटा दिव्यांग होने के बावजूद है दुबई में बड़े संस्थान में कार्यरत है. रेणुका स्वयं दिल्ली रह कर कला साधना में लगी हैं।
      जिन सोलह कला कृतियों को न्यूयॉर्क की अगोरा गैलेरी में प्रदर्शित करने हेतु चुना गया हैं उनमे प्रमुख हैं-दा लिविंग आर्क, ग्रेस्फुल स्ट्राइप , सेव मी सेव  दा वर्ल्ड, इन माइ ड्रीम्स, दा फोर्स, दा पावर प्ले, इंटिमेसी आदि हैं। गैलेरी ने रोवाना काडा को रेणुका की कला का मॅनेजर और सब्रीना आ. गिल्बरट्सन डाइरेक्टर-मार्केटिंग & जन संपर्क नियुक्त किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here