राहत! जिला कुल्लू में नौ लोगों ने जीती कोरोना से जंग, एक्टिव केस रहे अब सात

जिला में अब तक कोरोना के आए कुल 24 मामले

0
100

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

कुल्लू। जिला कुल्लू के लिए राहत भरी खबर है कि गत दो दिनों के दौरान कोरोना पाॅजिटिव नौ लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। अब जिला में केवल सात एक्टिव मामले हैं।
यह भी पढ़ेंः- मशोबरा ब्लाॅक की कोटी पंचायत के छह लोगों ने थामा भाजपा का हाथ
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि सोमवार को आनी के दलाश कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन पांच लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और वे अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। इसी प्रकार, कुल्लू कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन कोरोना पाॅजिटिव चार लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
डाॅ. ऋचा वर्मा ने कहा कि जिला में अभी तक कोरोना पाॅजिटिव के कुल 24 मामले सामने आए हैं। इनमें से 17 लोग स्वस्थ होकर अपने घर चले गए हैं। सात एक्टिव मामलों में आनी के दलाश में दो जबकि कोविड केयर सेंटर कुल्लू में पांच लोग उपचाराधीन हैं। उन्होंने आशा जताई कि ये सभी मरीज भी इस संकट से जल्द ही उभर जाएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि जिला में बाहरी राज्यों से आने वाले सभी व्यक्तियों को क्वारंटीन किया जा रहा है। जिला में किसी प्रकार का संक्रमण न फैले, इस बावत हर एहतियाती उपाए किए जा रहे हैं और सावधानी बरती जा रही है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने का एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी बनाकर रखना तथा बिना फेस कवर के घर से बाहर नहीं निकलना है। इन नियमों का यदि सभी लोग ईमानदारी के साथ पालन करेंगे तो निश्चित तौर पर हम अपने आप को, अपने परिवार को तथा समाज को कोरोना वायरस से बचा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here