पीएम मोदी ने 1997 में सोलंगनाला में पैराग्लाडिंग की यादों को किया ताजा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

लाहौल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण के बाद सोलंगनाला में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं देवी हिडिंबाए कंचननाग और 18 करड़ू देवी देवताओं की दिव्य धरा को नमन करता हूं। 1997 में सोलंगनाला में पैराग्लाडिंग की यादों को ताजा करते हुए पीएम ने कहा कि पूरी पैराग्लाडिंग किट उठाकर जब पहाड़ी पर जाना पड़ता था तो दम उखड़ जाता था।

Ads

    पीएम मोदी ने अटल जी को भी याद करते हुए कहा कि अटल जी जब एक बार आए तो पैराग्लाडिंग से पुष्प वर्षा की गई थी। और तब अटल जी ने कहा था कि बहुत साहसी हो। पीएम मोदी ने अटल जी के प्रीणी गांव और उनकी कविता मनाली मत जाइयो, राजा के राज में…. का भी जिक्र किया और पूरे प्रदेशवासियों को अटल टनल रोहतांग के लोकार्पण की शुभकामनांए दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अटल टनल रोहतांग के संबंध में कहा कि यहां के लोगों को इस टनल से बोझमुक्त कर दिया है। इस टनल के खुलने से पर्यटन में पंख लगेगें और साथ ही रोजगार के अवसर भी पैदा होगें। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि  जनसभा स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का काफी अच्छे से पालन किया जा रहा है। पीएम ने इसके लिए लोगों की सराहना की।