विपक्ष द्वारा सार्थक चर्चा से आपत्ति नहीं, सुर्खियां बनाने को हो हल्ला करना उचित नहींः जयराम

सदन मेंजवाब देते मुख्यमंत्री
सदन में जवाब देते मुख्यमंत्री

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष द्वारा सरकार को सार्थक चर्चा करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन, अखबारों की सुखियां बनने के लिए सदन से चले जाना ठीक नहीं है। इससे सदन की मर्यादा को ठेस पहुंचती है।
मुख्यमंत्री विधानसभा परिसर में मीडिया से अनोपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष को जिस काम के लिए लोगों ने चुनकर भेजा है, उसका निर्वहन भी नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के मानसून सत्र में हर सदस्य के प्रश्न का उत्तर दिया जा रहा है। जिस नोटिस को अध्यक्ष स्वीकृति दे रहे हैं उस पर चर्चा हो रही है।

जयराम ठाकुर ने बताया कि आज भी विपक्ष नियम 67 के तहत लैंड डील का मामला उठाया। इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने स्पष्ट किया कि व्यवस्था उचित है और ऐसे ही किया जाता है। इस पर विपक्ष के सदस्य हल्ला डालते रहे और सदन से चले गए। उन्होंने कहा कि सरकार हर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पहली बार हुआ है कि नियम 67 के तहत एक स्थगन प्रस्ताव को अनुमति दी गई है और कोविड विषय को लेकर करीब अढ़ाई दिन चर्चा हुई है। उन्होंने उम्मीद है कि आगामी तीन दिन सार्थक चर्चा होगी।

बेनामी संपत्ति के मामले को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि आरोप लगाना एक विषय है। इसकी सत्यता और तथ्य क्या हैं। इन सभी विषय को देखा जाएगा। अटल रोहतांग टनल के लोकार्पण को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तिथि तय नहीं हुई है। लेकिन इस माह के अंतिम सप्ताह या अक्टूबर के पहले हफ्ते अटल रोहतांग टनल का लोकार्पण पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों हों। बॉर्डर खोलने को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि आज की कैबिनेट बैठक में इस मामले में चर्चा होगी। इसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।