आरएनटी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वलामुखी में की गई ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता

सलोनी डढवाल ने प्रथम, लक्षिका दूसरे और अदिति ने किया तृतीय स्थान प्राप्त

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

ज्वालामुखी। आर.एन.टी .पब्लिक सीनियर सेकंडरी  स्कूल ज्वालामुखी में ऑनलाइन भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका शीर्षक था covid 19 महामारी में शिक्षण अधिगम  अनुभव,सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका व पॉजिटिव नेगिटिव पहलू। इस प्रतियोगिता  में प्राथमिक, माध्यमिक औऱ सेकंडरी के प्रत्येक  स्तर पर  छात्र – छात्राओं ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कोविड 19 महामारी में शिक्षण अधिगम के अनुभवों,सूचना प्रौद्योगिकी की भूमिका व इन के अच्छे बुरे दोनों पहलुओं पर बच्चों ने अपने विचार प्रकट किए। सेकंडरी स्तर पर सलोनी डढवाल ने प्रथम ,लक्षिका ने द्वितीय स्थान व अदिति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। माध्यमिक स्तर पर शिक्षिता ने प्रथम स्थान ,मोहित ने द्वितीय स्थान व शिवांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसी तरह प्राथमिक स्तर पर दिव्यांशी ने प्रथम स्थान ,अदिति ने द्वितीय स्थान व गिरिशा ने तृतीय स्थान प्राप्त करके प्रतियोगिता में बाज़ी मारी।

इस तरह की ऑनलाइन प्रतियोगताओं को व्यवस्थित रूप से सफल बनाने में प्राथमिक,माध्यमिक व सेकंडरी स्तर के सह संयोजकों क्रमशः कमलेश पठानिया,संतोष ठाकुर व नेहा शर्मा की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। स्कूल के प्रधानाचार्य ओ० पी० वशिष्ठ और प्रबंधक रमेश चंद ने बच्चों को  प्रतियोगिता की सफलता के लिए बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिये प्रोत्साहित किया।