अब फ्लिपकार्ट ने हिमाचल को भेजे पंद्रह हजार पीपीई किट्स, किसी संस्था का अब तक ये सबसे बड़ा योगदान 

फ्लिपकार्ट ने हिमाचल भेजी पंद्र्ह हजार पीपीई किट्स
फ्लिपकार्ट ने हिमाचल भेजी पंद्र्ह हजार पीपीई किट्स
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। वैश्विक महामारी से निपटने के लिए हर इंसान, सरकार व कंपनियां अपने-अपने हिसाब स न केवल काम कर रहे हैं बल्कि समाज को अपमा अहम योगदान भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में देश की एक बड़ी कंपनी फ्लिपकार्ट ने हिमाचल को पंद्रह हजार पीपीई किट्स भेंट की है। यह पीपीई किट्स प्रदेश में कोरोना योद्धाओं के तौर पर अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे लोगों की सुरक्षा के लिए कंपनी ने प्रदान की है। हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की तरफ से उप निदेशक डा रमेश ने यह पीपी किट्स ली है।
डा. रमेश के अनुसार इस वैश्विक महामारी में किसी भी संस्था द्वारा विभाग को सहायता के रुप में दिये जाने वाले सुरक्षा उपकरणों का यह सबसे बड़ा योगदान है, इससे पहले टाटा ट्रस्ट, हीरो मोटोकॉर्प भी प्रदेश के लिये पी पी किट्स और अन्य सुरक्षा सामग्री भेंट कर चुके हैं।
Ads