विधायक राजेंद्र राणा के मुख्यमंत्री को भेजे गए डीओ लेटर व डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ के ऑफिस आर्डर को पढ़े एनसीपी नेता- लेखराज

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

सुजानपुर।  जिला कांग्रेस पंचायती राज अध्यक्ष लेखराज ने कहा है कि जिनकी घर-गांव में कोई पूछ पहचान तक नहीं है, वह भी अपनी राजनीति चमकाने के चक्कर में अंटशंट बयानबाजी करने लगे हैं। उन्होंने कहा कि मतों व जन विश्वास के मामले में चंद मतों पर सिमटी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के स्वयं-भू नेता ने सुजानपुर के ऊहल पीएचसी में डेंटल एकयूपमेंट पर सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उन उपकरणों को सरकार से स्थापित व स्वीकृत करने में कांग्रेस विधायक राजेंद्र राणा की कोई भूमिका नहीं है।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना अपडेट: शिमला में तमिलनाडु से आया युवक निकला संक्रमित, चार जिलों से पांच नए मामले, 960 हुई कुल सक्रमितों की संख्या
लेखराज ने कहा कि यह नेता अपने ज्ञान को दुरुस्त करे और राजेंद्र राणा के मुख्यमंत्री को भेजे गए उस डीओ लेटर व डिपार्टमेंट ऑफ हेल्थ के सर्विसज के ऑफिस आर्डर नंबर 276-78 जो 9-6-2020 को निदेशालय से जारी हुआ है, उसको पढ़ लें और यह बताएं कि अब माफी मांगने की किसकी बारी है।
लेखराज ने कहा है कि विधायक की अपनी कुछ शक्तियां होती हैं जिनके तहत वह जनहित के कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि विधायक राजेंद्र राणा ने अपने प्रयासों से सुजानपुर की तकदीर और तस्वीर बदली है जिसकी क्षेत्र की जनता गवाह है। लेखराज ने कहा कि हाथ कंगन को आरसी क्या और पढ़े लिखे को फारसी क्या, यह दस्तावेज स्वयं बता देंगे। उन्होंने कहा कि जो अपने घर को सही से नहीं संभाल पा रहे हैं वह लोग किस मुंह से जनसेवा की बात कर रहे हैं।
विकास बयानों से नहीं जनता का विश्वास जीत कर लोकतंत्र में चुनाव जीतकर विकास होता है। घर में बैठ कर नेताओं वाले कपड़े पहनकर विकास नहीं होता है। लेखराज ने कहा कि एनसीपी के नेता किसकी बोली और भाषा बोल रहे हैं यह जनता जानती है। कोई भी टिप्पणी करने से पहले यह नेता अपने गिरेबां में झांक कर देखे और जनता को बताए कि सिवा बयानों के अभी तक उन्होंने किया क्या है?

Ads