पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में प्रदेश सरकार के खिलाफ नावर युवा कांग्रेस ने किया टिक्कर में धरना प्रदर्शन

साथ ही सड़कों की दुदर्शा को लेकर तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल को भी सौंपा ज्ञापन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। राजधानी शिमला के नावर में युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों ने बुधवार को नावर युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अर्पित राठौर की अध्यक्षता में पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ टिक्कर में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। इसके साथ ही डीजल-पेट्रोल के बढ़े हुए दामों और क्षेत्र में सड़कों की दुर्दशा को लेकर भी तहसीलदार के माध्यम से राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ेंः- कोरोना काल में भी निजी संस्थान छात्रों से फीस वसूलने से नहीं आ रहे बाज, स्टाफ को भी नहीं मिल रही तनख्वाह – विक्रमादित्य सिंह
इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष अर्पित राठौर ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को प्रदेश सरकार तुरंत वापस लें और यह सेब बहुल क्षेत्र हैं तथा इस समय नावर क्षेत्र में सड़कों की हालत काफी दयनीय बनी हुई हैं जिससे सेब सीजन के दौरान यहां लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ सकती हैं। उन्होनें भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा हैं कि जल्द से जल्द इन सड़कों की दशा को सुधारा जाएं नहीं तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस उग्र आदोंलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी रोनी पानेट,सचिन चौहान,अमन ,मनीष,भोपिंदर, देविंदर चौहान, देवराज चौहान,हेमराज क्रिप्टा, साहिल चौहान, राहुल बुशहरी,ऋषभ देष्टा,जगदीश कुमार,भूपेष पानेट,संदीप चौहान,अतुल चौहान,वेद सुनता, धर्मेंद्र बचटा, मुन्नी लाल,सौरव डारट्ठा,संजू डास्ता,देविंदर मिष्टा,पवन चौहान,नवीन धानटा, निशु चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।

Ads