कोरोना के कारण रोकी गई विधायक निधि मुख्यमंत्री ने कर दी बहाल, फिलहाल मिलेंगे 50 लाख

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (फाइल फोटो)
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना महामारी के चलते हिमाचल में दो साल के लिए निलंबित की गई विधायक विकास निधि शुक्रवार को बहाल कर दी गई।  विधायकों को 50-50 लाख रुपये जारी किए जाएंगे। अक्तूबर के बाद इस निधि के 25 लाख रुपये जारी होंगे तो शेष 25 लाख पंचायत चुनाव के बाद मिलेेंगे। विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दसवें दिन शुक्रवार को सदन में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि नवंबर में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लग सकती है।
सीएम ने कहा कि विधायकों के आग्रह के बाद ही निधि जारी करने निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री वक्तव्य में कहा कि जब विधायक चुनकर आता है तो क्षेत्र के लोगों की कई अपेक्षाएं होती हैं। उन अपेक्षाओं की पूर्ति के लिए विधायक निधि महत्वपूर्ण होती है। अपने क्षेत्र की जमीनी हकीकत विधायक से ज्यादा कोई और नहीं समझता। वह निधि से क्षेत्र के विकास संबंधी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करते हैं।
पिछले दौर में हमने बजट सत्र के दौरान विधायक निधि में बढ़ोतरी की। सीएम ने कहा कि इस बार भी निधि डेढ़ करोड़ से बढ़ाकर पौने दो करोड़ रुपये की गई। कोरोना के चलते विधायक निधि को 7 अप्रैल, 2020 की कैबिनेट बैठक में भारी मन से दो साल तक निरस्त करने का निर्णय लिया। कोरोना संक्रमण के बीच प्रबंधन के चलते ऐसा किया गया। अब विधायक इस निधि को बहाल करने का आग्रह कर रहे थे, ताकि जो उनके क्षेत्रों में विकास कार्य रुके हैं, उन्हें शुरू किया जा सके।
 
Ads