पिछले 24 घंटे में जिला शिमला और किन्नौर में 28 आईटीबीपी जवान आए कोरोना पाॅजिटिव

रामपुर के ज्यूरी में भी 43वीं बटालियन के 6 जवान निकले कोरोना पाॅजिटिव जबकि किन्नौर के जग्गी में 17 जवान कोरोना संक्रमित

यह जवान जम्मू कश्मीर से आए थे किन्नौर, सभी को शिफ्ट किया गया कोविड केयर सेंटर

विशेषर नेगी

किन्नौर/शिमला। जिला किन्नौर और रामपुर में 24 घण्टे के भीतर 28 आईटीबीपी जवानों के कोरोना पॉजीटिव आने से लोगों की मुश्किलें बड़ी। आज शिमला ज़िला के ज्यूरी में एसजेवीएन के ज्यूरी स्थित परिसर में कवरन्टीन किए गए 6 आईटीबीपी जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। पिछले दिनों लद्दाख के गलवान घाटी में हुए विवाद के बाद किन्नौर के तिब्बत सीमा के साथ आईटीबीपी को मजबूत किया जा रहा है। ऐसे में देश के विभिनन हिस्सो से लौट रहे जवान कोरोना वाहक का काम कर रहे है। आज जंगी में आईटीबीपी के 17 जवान कोरोना पॉजीटिव निकले कुल 59 जवानों के सेम्पल लिए गए थे जिन में कुछ के सेम्पल आने बाकी है। इसी तरह शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के ज्यूरी में 43 वी आईआईटीबी बटालियन के 6 जवान भी कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं । यह सभी जवान छुट्टियों काट कर अपनी बटालियन आये थे। इन सभी जवानो को एसजेवीएनएल के ज्यूरी संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था।
यह भी पढ़ेंः- प्रवासी, श्रमिक और गरीब की आवाज बनी मोदी सरकार – रणधीर शर्मा
बुधवार को किंन्नौर जिले के पीओ में एक साथ 5 कोरोना पॉजीटिव मामले सामने आए थे । वही वीरवार को जिले के जंगी में 17 जवान कोरोना संक्रमित निकले है। यह सभी जवान जम्मू से आईटीबीपी की अपनी गाड़ी से जंगी पहुंचे थे। सभी लोग कवरन्टीन में रखे गए थे। इस लिए कम्युनिटी स्प्रेड की संभावना कम जताई जा रही है। इस घटना को देखते हुए आईटीबीपी का जंगी परिसर को सील कर दिया गया है ताकि कोमिनिटी स्प्रेड न हो सके। उधर शिमला ज़िला के ज्यूरी में भी सतर्कता बरती जा रही
है। एसडीएम रामपुर नरेंद्र चौहान ने बताया ज्यूरी में 6 आईटीबीपी के जवान कोरोना संक्रमित पाए गए। उन्हें कोविड केयर सेंटर मशोबरा भेजा गया। उन्होंने बताया कि ज्यूरी ब्यापारियों से भी बैठक की गई। आईटीबीपी के जवान छुट्टी से लगातार आ रहे है और फारवर्ड पोस्टिंग में जाना है। इस लिए आईटीबीपी को निर्देश दिए गए हैकि दिन में ज्यूरी की बजाए मंगलाड नामक स्थान में उन के लिए रिसेप्शन सेंटर स्थापित करे ताकि लोगो को संक्रमण का भय न रहे।

Ads