कोरोना काल में रोजगार देने के लिए भोरंज विधायक कमलेश कुमारी की पहल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

भोरंज।  कोरोना संकट के कारण अपना रोजगार खो चुके युवाओं को रोजगार देने के लिए भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी ने विशेष पहल की है।
उन्होंने विभिन्न कंपनियों के साथ संपर्क साध करके क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने की मुहिम चालू कर दी है। इसी कड़ी में सोमवार को विश्राम गृह भोरंज में आईटीआई एवं डिप्लोमा होल्डर की स्क्रीनिंग एवं काउंसलिंग रखी जिसमें बद्दी विश्वविद्यालय में कार्यरत डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट गुलशन संधू ने आईटीआई एवं डिप्लोमा होल्डर युवाओं के साक्षात्कार लिए।  साक्षात्कार में चयनित 12 युवा रोपड़ स्थित आईसीसी कंपनी में और बद्दी में स्थित महाराजा वाइट लाइन कंपनी में अपनी सेवाएं देंगे।
इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के साथ साथ रोजगार उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता है और इसी कड़ी में सोमवार को इंटरव्यू रखे गए। उन्होंने कहा कि युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वरोजगार के अवसर प्रदान करना अति आवश्यक है और इस कड़ी में सैकड़ों युवा स्वावलंबी बने हैं। आत्मनिर्भरता के साथ युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है और विभिन्न कंपनियों से टाईअप करके भोरंज  विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा।  उन्होंने चयनित सभी युवाओं को रोजगार मिलने की बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
बद्दी विश्वविद्यालय में कार्यरत डायरेक्टर ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट गुलशन संधू ने कहा कि निकट भविष्य में भी विधायक कमलेश कुमारी के प्रयत्नों से इसी तरह इंटरव्यू आयोजित करके घर द्वार पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

Ads