स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की स्टेट रैंकिंग में हिमाचल की रैकिंग में बड़ा सुधार, बीसवें से छठे स्थान पर पंहुचा हिमाचल

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की स्टेट रैंकिंग में हिमाचल छठा स्थान
स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की स्टेट रैंकिंग में हिमाचल छठा स्थान

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। स्वच्छता सर्वेक्षण राज्य रैंकिंग में हिमाचल छठे स्थान पर आया है। केंद्र सरकार की ओर से कराए गए स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों में हिमाचल की रैंकिंग में बड़ा सुधार हुआ है। बीते वर्ष केंद्र सरकार की ओर से 28 राज्यों में कराए गए सर्वे में हिमाचल 20वें स्थान पर था। इसी तरह देश के 4242 शहरों के स्वच्छता सर्वेक्षण में शिमला 65वें स्थान पर रहा है, जो बीते वर्ष 128वें पायदान पर था। इंदौर को लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला है।

केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को ‘गंगा किनारे बसा हुआ सबसे अच्छा शहर’ घोषित किया गया है। हिमाचल के मंडी, मनाली, धर्मशाला, बिलासपुर, हमीरपुर शहरों की रैंकिंग में भी पहले की अपेक्षा सुधार हुआ है। स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग में हिमाचल के 54 शहरों में शिमला पहले नंबर पर आया है। इसी तरह हिमाचल के ही 25 से 50 हजार की आबादी वाले शहर में नाहन पहले स्थान पर रहा है। देश के  स्वच्छता सर्वेक्षण में इसका स्थान 147वां है। 25 हजार तक की आबादी वाले शहर में नयनादेवी पहले स्थान पर है। देश मे इस शहर का 397वां रैंक है।

जानिए किस शहर का मिली कौन सी रैकिंग  

सोलन 159, मंडी 172, बद्दी 185, पांवटा साहिब 187, नयना देवी 397, कांगड़ा 467, मनाली 477, ज्वालामुखी 490, तलाई 500, नेरचौक 502, ऊना 532, पालमपुर 533, गगरेट 546 और हमीरपुर को 547वां स्थान मिला है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 की घोषणा की। इस कार्यक्रम में देश के 129 शहरों को पुरस्कार दिए गए हैं ।

वहीं देशभर के शहरों में भी शिमला 65वें पायदान पर है। इंदौर को लगातार चौथे साल भारत का सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया गया है। सर्वेक्षण में इस बार दूसरा स्थान सूरत और तीसरा स्थान नवी मुंबई को मिला है। केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में वाराणसी को ‘गंगा किनारे बसा हुआ सबसे अच्छा शहर’ घोषित किया गया है।

वहीं बिहार की राजधानी पटना सबसे निचले पायदान पर है। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक समारोह में स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2020 की घोषणा की। इस कार्यक्रम में देश के 129 शहरों को पुरस्कार दिए गए हैं।