हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने जारी किया एचएएस सहित विभिन्न पदों की परीक्षाओं का शेड्यूल, कैसी रहेगी व्यवस्था जानिए यहां…

अन्य राज्यों के करीबन पांच हजार अभ्यर्थियों के लिए प्रदेश के बॉर्डर एरिया में बनेंगे केंद्र 


आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। कोरोना के कारण काफी लंबे समय तक स्थगित रखी गई हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की विभिन्न विभागों में खाली पड़े पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू होंने जा रही है। प्रदेश लोकसेवा आयोग ने एचएएस सहित विभिन्न पदों के लिए अगस्त से अक्तूबर तक लिखित परीक्षाएं लेने की योजना तैयार कर ली है। ये जानकारी शुक्रवार को राजधानी शिमला स्थित आयोग के कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष मेजर जनरल डीवीएस राणा ने दी।
हालांकि उन्होंने साफ किया कि परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता और कोरोना वायरस की स्थिति को देखते हुए इन संभावित तारीखों में बदलाव भी किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: किन्नौर में आशा वर्कर, आईटीबीपी जवान सहित चार संक्रमित, कुल हुआ 1033
राज्य लोकसेवा आयोग से जारी शेड्यूल के अनुसार प्रदेश सबआर्डिनेट एलाइड सर्विस की मुख्य लिखित परीक्षा छह और सात अगस्त को होगी। इसके अलावा स्कूल प्रवक्ता न्यू के इतिहास विषय के पद के लिए ऑफलाइन परीक्षा 16 अगस्त और हिंदी विषय के लिए 23 अगस्त को होगी। राज्य प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की प्रारंभिक परीक्षा छह सितंबर, नगर निकायों में कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए 27 सितंबर, राज्य सहकारी बैंक में सहायक प्रबंधक के पद के लिए 11 अक्तूबर और तहसील कल्याण अधिकारी के पद के लिए 25 अक्तूबर को परीक्षा होगी। यह सभी परीक्षाएं भी ऑफलाइन होंगी।
इसके अलावा होम्योपैथिक मेडिकल आफिसर के लिए कंप्यूटर परीक्षा 14 सितंबर, एचआरटीसी में मैनेजर तकनीकी के लिए 16 सितंबर और क्षेत्रीय प्रबंधक के पद के लिए 18 सितंबर को होगी।
इसी के साथ आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल डीवीएस राणा ने बताया कि प्रदेश की सबसे बड़ी हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा (एचएएस) की परीक्षा में सबसे ज्यादा उम्मीदवार भाग लेंगें। इनमे हिमाचल सहित बाहरी राज्यों से भी लोग शामिल हैं।
आवेदन करने वाले बाहरी राज्यों के करीब पांच हजार आवेदकों की परीक्षा प्रदेश के परवाणू या बद्दी के बॅार्डर एरिया में ली जाएगी। कोरोना संकट को देखते हुए लोकसेवा आयोग ने यह फैसला लिया है। प्रदेश के बॉर्डर एरिया में परीक्षा केंद्र बनाने का काम शुरू हो गया है। जल्द ही केंद्रों की सूची जारी कर दी जाएगी। एचएएस के 27 पदों के लिए 48 हजार से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है।
आयोग ने वैश्विक महामारी को देखते हुए इस बार एचएएस परीक्षा में बायोमीट्रिक से आवेदकों की परीक्षा केंद्रों में एंट्री करने की योजना को भी टाल दिया है। एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा की संभावित तारीख छह सितंबर को तय की गई है। शुक्रवार को राजधानी शिमला स्थित आयोग के कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए आयोग अध्यक्ष मेजर जनरल डीवीएस राणा ने बताया कि एचएएस की प्रारंभिक परीक्षा के लिए कुल 48376 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
यह भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा: लाहौल-स्पिति में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी जीप, दो लोगों की मौत
इनमें 43292 आवेदक प्रदेश के विभिन्न जिलों से हैं जबकि 5084 आवेदक बाहरी राज्यों से हैं। बाहरी राज्यों के करीब दो हजार आवेदकों ने प्रदेश से बाहर परीक्षाएं करवाने की मांग की है। आयोग ने कोरोना संकट को देखते हुए ऐसे आवेदकों के लिए प्रदेश के बार्डर एरिया और चंडीगढ़ में परीक्षाएं आयोजित करवाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि अंडमान और निकोबार, गोवा, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा से एक-एक आवेदक भी हैं।
राणा ने बताया कि इस वक़्त उम्मीवार सबसे ज्यादा इस बात से चिंतित है कि कहीं वे परीक्षा के लिए निर्धारित उम्र से आगे न निकल जाएं। उन्होंने कहा कि उम्मीदवारों को डरने की कोई आवश्यकता नही है। जिद दिन उसने आवेदन किया है वोही तारीख तक उसकी आयु सीमा को देखा जाएगा। परीक्षा टलने के चलते आयु सीमा पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि वीरवार को कई स्थगित परीक्षाओं की संभावित तारीखें घोषित कर दी गई हैं। 22 श्रेणियों की अन्य परीक्षाओं को लेकर एक सप्ताह के भीतर शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को पांच विभिन्न पदों के लिए इंटरव्यू लिए जाएंगे। इन पांच पदों के लिए प्रदेश के ही लोग चयनित हुए हैं।

Ads