हिमाचल कैबिनेट में विस्तार के बाद अब हुआ बड़ा फेरबदल, बिक्रम ठाकुर को मिला उद्योग के साथ परिवहन मंत्रालय, शिक्षा विभाग का कार्यभार मिला गोविंद सिंह ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल मंत्रिमंडल में विस्तार के ठीक एक दिन बाद नए मंत्रियों को प्रभार दे दिया गया है, साथ ही मंत्रियों के विभागों में भी व्यापक फेरबदल किया गया है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अपने पास वित्त, सामान्य प्रशासन, गृह, प्लानिंग, पेरसोंनल, पीडब्ल्यूडी, टूरिज्म, एक्साइज एंड टैक्सेशन जैसे महत्वपूर्ण विभागों के साथ ही मुख्यमंत्री तमाम उन विभागों का जिम्मा भी देखेंगे, जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित नही किये गए हैं।

इसके अलावा जयराम सरकार में दूसरे नंबर के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर के विभागों को बिल्कुल नही छेड़ा गया है। उनके पास अभी भी जल शक्ति, रेवेन्यू, हॉर्टिकल्चर और सैनिक वेलफेयर विभाग दिया गया है। जबकि सुरेश भारद्वाज से शिक्षा विभाग लेकर उन्हें शहरी विकास, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, हाउसिंग, संसदीय कार्य,

यह भी पढ़ें: सरल व सस्ते शिक्षा ऋण के लिए विद्यार्थी क्रेडिट कार्ड योजना तैयार की जाएगी: सुरेश भारद्वाज

लॉ एंड लीगल रेमेमब्रेन्स और को आपरेशन का जिम्मा संभालेंगे। सरवीण चौधरी अब सोशल जस्टिस एंड एम्पोवेर्मेंट विभाग देखेंगी।

इसके अलावा गोविंद ठाकुर से परिवहन विभाग का जिम्मा लेकर उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर को दे दिया गया है। बिक्रम इसके साथ ही अपने विभाग भी देखेंगे।

गोविंद ठाकुर से वन विभाग और युवा सेवाएं विभाग का कार्यभार लेकर अब ये दोनों विभाग नव नियुक्त मंत्री राकेश पठानिया को दे दिए गए हैं।

गोविंद ठाकुर अब सुरेश भारद्वाज की जगह शिक्षा विभाग का कार्यभार संभालेंगे। साथ ही वे अब भाषा एवं संस्कृति विभाग भी देखेंगे।

राजीव सहजल अब स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के साथ साथ आयुर्वेदा विभाग का जिम्मा भी संभालेंगे।
वीरेंद्र कंवर पहले की तरह पंचायती राज सहित अपने विभाग तो देखेंगे ही साथ ही अब वे अब महत्वपूर्ण कृषि विभाग का जिम्मा भी संभालेंगे।

डॉ राम लाल मार्कण्डे अब आईटी जैसा महत्वपूर्ण विभाग संभालेंगे, साथ ही तकनीकी शिक्षा और जन समस्या निवारण विभाग का कार्यभार भी देखेंगे।

जिला सिरमौर से नव नियुक्त मंत्री सुखराम को भी महत्वपूर्ण विभाग से अलंकृत किया गया है। इन्हें ऊर्जा जैसा महत्वपूर्ण विभाग मिला है।

इसके अलावा बिलासपुर जिले से मंत्री राजिंदर गर्ग को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग जैसे महत्व के विभाग के साथ प्रिंटिंग और स्टेशनरी विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है।