महिला आत्महत्या मामले में प्रदेश हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, सरकार से मांगी रिपोर्ट

प्रदेश हाईकोर्ट
प्रदेश हाईकोर्ट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

Ads

शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमित महिला के आत्महत्या करने के मामले में अब हिमाचल हाईकोर्ट ने संज्ञान ले लिया है। हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए प्रदेश सरकार से पूछा है कि कोरोना संक्रमित महिला आत्महत्या मामले में अब तक क्या कार्रवाई की गई। हाईकोर्ट ने सरकार से रिपोर्ट मांगी है। गौरतलब है कि मंगलवार को चौपाल की रहने वाली कोरोना संक्रमित महिला ने शिमला के रिप्पन अस्पताल में आत्महत्या कर ली थी।

महिला के परिजनों ने भी अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के गंंभीर आरोप लगाए थे। प्रदेश सरकार ने भी इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं डीसी शिमला ने भी एडीएम से दस दिन के भीतर मामले की जांच रिपोर्ट देने को कहा है।