प्रदेश में आज भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया आॅरेंज अलर्ट

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। हिमाचल प्रदेश के मैदानी इलाकों सहित शिमला, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौरए चंबा और डलहौजी में मंगलवार को बहुत भारी बारिश होगी। मौसम विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में बहुत भारी बारिश होने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के तहत राज्य में 16 अगस्त तक मौसम खराब बना रहेगा। इस दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बारिश होगी। राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में सोमवार को मौसम खराब बना रहा।

Ads

यह भी पढ़ेंः- जानिए 11 अगस्त को क्यों शुभ रहेगा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व

राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में दिन भर धुंध छाई रही। वहींए इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलींए जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। अधिकतम तापमान में एक से तीन डिग्री तक की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। बीते 24 घटों के दौरान राज्य में मानसून सक्रिय रहा। कांगड़ाए बिलासपुर और सिरमौर के कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है। नैनादेवी में सबसे ज्यादा 161 मिलीमीटर बारिश हुई है। गगल में 156ए पावटा साहिब में 120, जोगिंद्रनगर में 108, पालमपुर में 72, बैजनाथ में 68 और धर्मशाला में 52 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।