राज्य में सामान्य स्थिति होने तक सरकार स्कूलों को न खोलने का निर्णय रखे बरकरार :  अनिल गोयल

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है।  ऐेसे में सरकार  25 नवम्बर के बाद भी स्कूलों को खोलने का निर्णय न ले। प्रदेश कांग्रेस के पूर्व सचिव व बिहार सीमांचल इलेक्शन के को – कोऑर्डिनेटर अनिल गोयल ने यहां जारी बयान में उक्त बात कही है। उन्होंने कहा कि अभी सरकार ने 25 नवम्बर तक स्कूल न खोलने का निर्णय ले रख है, ऐसे में सरकार अपने उक्त फैसले को तब तक बरकरार रखे, जब तक स्थिति पूरी तरह से सामान्य नहीं हो जाती है।

यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/with-himachal-pradesh-football-i-league-to-be-resumed-after-8-months/

कांग्रेस नेता अनिल गोयल ने कहा है कि यदि स्कूलों को खोलने निर्णय लिया जाता है, तो परिणाम घातक साबित हो सकते है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में अब लगातार कोरोना संक्रमण के मामले आ रहे है, वह चिंता जनक है। सरकार को चाहिए कि वे कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाए। उन्होंने कहा कि ये समय कड़े निर्णय लेने के साथ ही उचित कदम उठाने का है।

उन्होंने कहा कि बच्चों की संख्या अधिक होने से स्कूलों में कोविड नियमों का पालन सुनिश्चित  नहीं किया जा सकता। ऐसे में सरकार अभिभावकों की भी राय भी ले।  अनिल गोयल ने आशा जताई कि सरकार सोमवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक में उक्त विषय पर चर्चा कर उचित निर्णय लेगी।

शिमला जिला में बढ़ते मामले चिंताजनक

अनिल गोयल ने कहा कि जिला शिमला में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक है। बारी-बारी सरकारी कार्यालय भी चपेट में आने लगे है। ऐसे में यदि उचित कदम नहीं उठाए गए तो आने वाले समय में स्थिति भयानक हो सकती है।