पूर्व मंत्री एवं सांसद डॉ राजन सुशांत का थर्ड फ्रंट के गठन को लेकर प्रदेश का दौरा जारी

विशेषर नेगी

रामपुर/शिमला। हिमाचल के पूर्व मंत्री एवं पूर्व सांसद डॉ राजन सुशांत ने कहा कि प्रदेश सरकार बागवानों किसानों का शोषण कर रही है। निजी क्षेत्र को बढावा दे रही हैं जो कि सरासर जनता से अन्याय है। इस लिए उन्होंने 3तक  फ्रंट बनाने का निर्णय लिया हैए इस का नामकरण वे आगामी नवरात्रों के दौरान करेंगे। जन सुशांत ने आज रामपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने अपना दौरा 16 अगस्त से शुरू किया था और 31 अगस्त को अपना प्रदेश भर का दौरा खत्म होगा।

Ads

उन्होंने कहा कि शिमला किन्नौर लोगो का मुख्य साधन सेब बागवानी है एलेकिन इसके लिए पर्याप्त मार्केट नहीं है। एशिया का निर्माणाधीन सब्जी मंडी का कार्य अबतक एक चौथाई हो पाया है। सरकार इस पर गंभीर नहीं है। किसान बागवानों को कई सुविधा नहीं है। उनका शोषण किया जा रहा है ए सुख सुविधा तो सिर्फ अदानी अवानी को दिए जा रहे हैं।

सीए स्टोर भी उन के द्वारा बनाये गए है जबकि यह स्थानीय लोगो द्वारा बनाए जाने चाहिए एताकि इसका सीधा लाभ उन्हें है। प्रदेश में किसान कर्मचारी सब परेशान है एइन सब अवस्थाओं कोदेखते हुए तीसरे विकल्प का निर्णय लिया गया है यानी थर्ड फ्रंट। उन्होंने कहा हमारी पार्टी प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों परआगामी चुनावो में प्रत्याशी खड़ी करेगीए पार्टी में स्वच्छ छवि वाले और जुझारू युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।