पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने खुद को एहतियातन 14 दिन के लिए किया कवांरटाइन

शांता ने खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया
शांता ने खुद को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

कांगड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने खुद को एहतियातान  14 दिनों के लिए क्वांरटाइंन कर लिया है। शांता कुमार से पिछले कल ही भाजपा प्रदेशाध्यक्ष  सुरेश कश्यप मिले थे और  वे शिमला में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ मिले थे । सुखराम  परिवार सहित सक्रंमित पाए गए हैं। उसके बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उन्हें और पूर्व प्रेम कुमार धूमल को मिले हैं।

शांता कुमार ने सभी नेताओं से अपील की है कि इस कोरोना संकट के समय सावधानी 100 नहीं 200 फीसद करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि इन नियमों को बड़े-बड़े नेता ही तोड़ रहे है और जलूस निकाल रहे हैं जबकि प्रतिदिन कोरोना का संकट बढ़ता ही जा रहा है।

यह भी पढ़ें: 

उन्हें चिंता इस बात की भी है कि सभी नेता अपने  भाषणों में सावधानी की बात कर रहे हैं परंतु अपने व्यवहार में पूरी लापरवाही कर रहे हैं। उन्हें यह लापरवाही बहुत मंहगी पड़ सकती है। उन्होंने कहा है कि जरूरत हो तो ज़रूरी  काम के लिए उनके कार्यालय के फोन पर संपर्क कर सकते हैं।

उन्होंने मुख्यमंत्री  जयराम ठाकुर  से भी अनुरोध किया है कि वह इस कोरोना सकंट में अपना प्रवास कम से कम करे और जहां कहीं आवश्यक हो वहां नियमों का सख्‍ती से पालन करें। उन्होंने याद दिलाया है कि प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  ने राम मंदिर शिलान्यास के दौरान भी इस सावधानी की बात बड़े आग्रह से कही थी।