रोहतांग की ऊंची चोटियों पर साल की पहली बर्फबारी, किसानों और बागवानों की जगी उम्मीदें

मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह तक साफ रहेगा मौसम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रदेश में अब सर्दियों का दौर शुरू हो गया है। मौसम भी धीरे-धीरे करवट लेने लगा है तथा हल्की ठंड बढ़नी भी शुरू हो गई है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों की यदि बात करें तो बीते वीरवार को रोहतांग में सीजन की पहली बर्फबारी रिकार्ड की गई है जिससे राजधानी शिमला सहित अनेकों जिलों में हल्की ठंड बढ़ गई है।

Ads

रोहतांग में हिमपात होने से लोगों ने सुबह और शाम को गर्म कपड़े पहनने शुरू कर दिए है। इस हल्की बर्फबारी से अब किसानों और बागवानो को भी अपनी फसलों को लेकर काफी उम्मीदें जताई जा रही है। वहीं बीते बुधवार को भी रात के समय केलांगए कल्पा और मनाली में न्यूनतम तापमान दो से छह डिग्री के बीच दर्ज किया गया और वीरवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में बादल छाए रहे।

मौसम विभाग का कहना हैं कि आगामी एक सप्ताह तक मौसम साफ बना रहने का पूर्वानुमान जताया जा रहा हैं। वहीं रोहतांग दर्रा सहित घेपन पीकए शीति नालाए लद्दाखी पीक सहित धौलाधार की ऊंची चोटियों में हिमपात होने से तापमान में गिरावट आई हैं।