‘हर घर पाठशाला’ के तहत जिला किन्नौर प्रदेश भर में पहले स्थान पर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। लॉकडाउन में विद्यार्थियों की पढ़ाई के मद्देनजर जयराम सरकार द्वारा ऑनलाइन व्यवस्था के रूप में शुरू की गई हर घर पाठशाला के तहत किन्नौर जिला ने प्रदेश भर में पहला स्थान पाया है। इसके अलावा ऑनलाइन टेस्ट में हमीरपुर दूसरेए ऊना तीसरेए बिलासपुर चौथे, मंडी पांचवें, चंबा छठे, कुल्लू सातवें, कांगड़ा आठवें, सिरमौर नौवें, शिमला दसवें, सोलन ग्यारहवें और लाहुल-डी से जोड़ने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिए अध्यापकों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही हर दिन शाम के वक्त निदेशालय से ऐप के माध्यम से फीडबैक व पूरी रिपोर्टिंग ली जा रही है।

Ads

यह भी पढ़ेंः- सिकुड़ रहे हैं दुनिया के कोयला बिजली संयंत्र – ग्लोबल एनर्जी मॉनिटर

प्रारंभिक शिक्षा विभाग बिलासपुर के उपनिदेशक सुदर्शन कुमार का कहना हैं कि विभाग का पूरा प्रयास है कि प्रत्येक बच्चे को ऑनलाईन प्रक्रिया के साथ जोड़ा जाए। हालांकि कहीं कहीं अभी कनेक्टिविटी की प्रोबलम आ रही हैए जिसकी वजह से कई बच्चे ऑनलाइन स्टडी से वंचित हैं। उन्हें भी जोड़ने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हर घर पाठशाला के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन स्टडी करवाई जा रही हैए जिसके लिए हर दिन सुबह के समय निदेशालय स्तर पर रिसोर्स पर्सन द्वारा तैयार किए गए नोट्स व्हाट्सऐप ग्रुप के माध्यम से डिप्टी डायरेक्टर और इसके बाद बीआरसीसी के माध्यम से स्कूलों के प्रिंसीपल व अध्यापकों के ग्रुपों में शेयर किए जा रहे हैं। समय.समय पर स्कूली विद्यार्थियों के ऑनलाइन टेस्ट भी लिए जा रहे हैं।