अग्निकांड: किन्नौर की खबांगी पंचायत में एक मकान में लगी आग से लाखों की संपत्ति राख

प्रशासन ने प्रदान की दस हजार की फौरी राहत

0
173

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
किन्नौर। जिला किन्नौर की ग्राम पंचायत खबांगी में सोमवार रात को एक मकान में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। रसोईघर से लगी आग दूसरे कमरे तक फैल गई। रसोईघर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जबकि दूसरे कमरे में रखे सामान को भी आंशिक नुकसान पहुंचा है। समय रहते अग्निशमन विभाग द्वारा आग पर काबू कर लिया गया, नहीं तो आग मकान के अन्य हिस्से में भी फैल सकती थी।
जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात लगभग 11.30 बजे खबांगी निवासी गुलाब सिंह पुत्र सुख दास व उसके परिवार वाले अन्य कमरे में सोए हुए थे तो एक ग्रामीण ने गुलाब सिंह के घर में आग लगी हुई देखी, जिस पर उसने आसपास के लोगों को जगाया तथा इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ को दी। कर्मचारियों व ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: दो सेना के जवानों सहित हिमाचल में पांच जिलों से आए 29 नए मामले, कुल आंकड़ा पंहुचा 1660
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह नायब तहसीलदार कल्पा गोपाल मुखिया, पटवारी व रिकांगपिओ थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नुक्सान का आकलन किया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। नायब तहसीलदार कल्पा गोपाल मुखिया ने बताया कि इस आग में लगभग 2 लाख रुपए की संपत्ति का नुक्सान हुआ है। एसडीएम कल्पा अवनींद्र कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवार को 10,000 रुपए फौरी राहत राशि दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here