नौवीं से बारहवीं कक्षा के अभिभावकों के लिए ई-संवाद एप्लीकेशन की शुरूआत: गोविंद ठाकुर

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर
शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश में अब नौवीं से बारहवीं कक्षा में पढ़ने वले बच्चों के माता-पिता अपने बच्चों की हर जानकारी एक एप्प पर प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी उन्हें शिक्षा विभाग के ई-संवाद एप्लीकेशन के माध्यम से मिलेगी। छात्रों से जुड़ी हर जानकारी अभिभावकों तक पहुंचाने के लिए ई-संवाद एप्लीकेशन की जिला किन्नौर से शुरुआत होगी। वीरवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने ऑनलाइन योजना का शुभारंभ किया। ई-संवाद एप के तहत अभिभावक नियमित रूप से अपने बच्चों के प्रदर्शन, उपस्थिति, छुट्टी, परीक्षा और एसएमसी बैठक की तारीख के बारे में एसएमएस से जानकारी ले सकेंगे।

यह भी पढ़ें: https://www.aadarshhimachal.com/the-victims-family-reached-the-high-court-again-in-the-much-talked-doll-case-pleading-for-justice/

मुख्यमंत्री ने बीते साल जुलाई में पहली से आठवीं कक्षा तक छात्रों के लिए इस एप की शुरुआत की थी। इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने वीरवार को दसवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक कॅरिअर मार्गदर्शन कार्यक्रम उज्ज्वल भविष्य की शुरुआत भी की। इसके तहत कक्षा दसवीं से जमा दो के छात्र ऑनलाइन पोर्टल पर लॉगइन कर विस्तृत जानकारी ले सकेंगे। दसवीं के छात्रों को अपनी स्ट्रीम चुनने में मदद मिलेगी। 11वीं और 12वीं के छात्रों को पोस्ट स्कूल विकल्प चुनने में मदद मिलेगी। योजना में टोल फ्री हेल्पलाइन भी शुरू होगी। इसके माध्यम से छात्र दूसरे परामर्श सत्र तक पहुंच सकेंगे।

प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार से ई-पीटीएम का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान करीब 48000 शिक्षक 700000 अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे। 16 से 19 अक्तूबर तक होने वाली पीटीएम में बीते दिनों हुई फर्स्ट टर्म परीक्षाओं के नतीजों को अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा। कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक करने के टिप्स भी दिए जाएंगे। शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने वीरवार को यू-ट्यूब के माध्यम से किए गए संवाद के दौरान ई-पीटीएम की शुरुआत की।