कोरोना पॉजिटिव महिला की आत्महत्या के मामले में जिला शिमला कांग्रेस कमेटी ने किया कार्ट रोड पर चक्काजाम

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। बीते कल राजधानी शिमला के दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव महिला के आत्महत्या करने के बाद कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर आई है। आज जिला शिमला कांग्रेस कमेटी ने कार्ट रोड पर चक्का जाम किया। कार्ट रोड शिमला का सबसे व्यस्ततम रोड है और चक्का जाम के कारण वाहनों की लंबी कतारें लगने से पुलिस के हाथ पैर फूल गए। कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगभग 20 मिनट रोड को बंद रखा जिस कारण रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई और लोगों को भारी समस्या का सामना करना पड़ा।

Ads

  जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र चौधरी का कहना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार कोरोना को रोकने में सफल रही है और कोविड केयर सेंटर में महिला का आत्महत्या करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि आज केवल सांकेतिक चक्काजाम किया गया था और इस मामले पर कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में आंदोलन को उग्र किया जाएगा। जिसमें कांग्रेस पार्टी लाठी-डंडे खाने के साथ गिरफ्तारी देने के लिए भी पूरी तरह तैयार रहेगी।