उपायुक्त ने जारी किए आदेश, उखली और बिझड़ी पंचायत के गांव कंटेनमेंट जोन से बाहर

एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत इन गांवों में कोरोना संक्रमण का एक भी मामला नहीं

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हमीरपुर उपमंडल की ग्राम पंचायत उखली और बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत बिझड़ी के गांवों में संक्रमण का कोई अन्य मामला न मिलने पर इन गांवों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। जिला दण्डाधिकारी हरिकेश मीणा ने  आदेश जारी किए हैं।
यह भी पढ़ेंः- चाइनीज ऐप पर बैन लगाने के बाद अब कृषि उपकरण और मशीनरी की खरीद पर भी रोक

Ads

आदेशों के अनुसार ग्राम पंचायत उखली के वार्ड नंबर-06 (गांव सनेड़), वार्ड नंबर-07 (गांव फाफन) और ग्राम पंचायत बिझड़ी के वार्ड नंबर-05 (बिझड़ी) को 18 जून  को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इन सभी गांवों में कोरोना संक्रमण के अन्य संभावित मामलों का पता लगाने के लिए एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान भी चलाया गया था।

    इस अभियान के दौरान तथा उक्त अवधि में उपरोक्त गांवों में संक्रमण का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है। स्थिति की पूर्ण समीक्षा के बाद उखली और बिझड़ी पंचायत के तीनों गांवों में कंटेनमेंट जोन की पाबंदियां हटाई जा रही हैं। अब इन गांवों में भी अन्य क्षेत्रों की तरह रोजाना कर्फ्यू में ढील दी जाएगी। 

 

कोरोना संक्रमित मामला सामने आने के बाद बधानी पंचायत का एक वार्ड कंटेनमेंट जोन घोषित…..

वहीं भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत बधानी के वार्ड नंबर-7 गांव दलालड़ में कोरोना संक्रमण के तीन पाजीटिव मामले सामने आने के बाद इस क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन के नियमों के अनुसार यह क्षेत्र पूरी तरह सील रहेगा। ड्यूटी पर तैनात सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों के अलावा इस क्षेत्र में अन्य किसी भी व्यक्ति या वाहन की आवाजाही पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। कंटेनमेंट जोन में किसी भी व्यक्ति के घर से बाहर पैदल या वाहन से निकलने या सार्वजनिक स्थान पर इकट्ठे होने पर प्रतिबंध रहेगा। आगामी आदेशों तक इस इलाके में कर्फ्यू में कोई ढील भी नहीं दी जाएगी।

आदेशों के अनुसार कंटेनमेंट जोन में लोगों की सुविधा के लिए दूध, राशन, फल-सब्जी, दवाईयां, गैस व अन्य सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति घर-द्वार पर ही विभिन्न अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से की जाएगी। इन विक्रेताओं को परमिट जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने दलालड़ गांव के सभी निवासियों से इन आदेशों की  पालना करने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।