डॉक्टर्ज डे पर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में दंत प्रत्यारोपण सुविधा प्रारम्भ – डॉ. अनिल चौहान

बोले..... यह सुविधा रोगियों को सस्ती और सुलभ दरों पर होगी उपलब्ध

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

हमीरपुर। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज, हमीरपुर में दंत प्रत्यारोपण (डेंटल इम्प्लांट) सुविधा प्रारम्भ हो गई है। यह जानकारी कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. अनिल चौहान ने दी। उन्होंने कहा कि दंत चिकित्सा में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अनुप्रिया शर्मा के निर्देशन में प्रारम्भ की गई यह प्रदेश के सरकारी संस्थानों में अपनी तरह की पहली सुविधा है। विभाग को अत्याधुनिक मशीनरी से सुसज्जित किया गया है और दंत प्रत्यारोपण के लिए विशेषज्ञों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। यह सुविधा रोगियों को बहुत ही सस्ती व सुलभ दरों पर उपलब्ध होगी और इसमें मानक जीवाणु-नाशन (स्टरलाईजेशन) एवं संक्रमण (इन्फेक्शन) नियंत्रण प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा।

Ads

यह भी पढ़ेंः- सौरव वन विहार में सितम्बर से शुरू होगा बाढ़ संरक्षण का काम- मुख्य सचिव

उन्होंने कहा कि दंत प्रत्यारोपण में एक टाइटेनियम स्क्रू को जबड़े में एक कृत्रिम दांत की जड़ के रूप में प्रतिस्थापित किया जाता है। इसे आगामी तीन माह तक जबड़ों में छोड़ दिया जाता है ताकि यह जबड़ों की हड्डी के साथ एकीकृत हो सके। इसके उपरांत तीन से छह माह में इसके ऊपर क्राऊन को जोड़ा जाता है। यह खोए हुए/टूटे हुए दांतों को बदलने की आधुनिक सर्जिकल तकनीक है।

उन्होंने “डॉक्टर्ज डे” के अवसर पर मेडिकल कॉलेज में यह सुविधा प्रारम्भ करने के लिए दंच चिकित्सा विभाग की पूरी टीम को बधाई दी और इस दिशा में किए गए उनके निरंतर प्रयासों की सराहना भी की।