केंद्र सरकार क़ी जनविरोधी व किसान विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आनी में हुआ प्रदर्शन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी। केंद्र सरकार क़ी जन विरोधी व किसान विरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ वीरवार को राष्ट्रव्यापी हड़ताल  के आह्वान पर उपमंडल आनी मुख्यालय में भी प्रदर्शन किया गया, इस हड़ताल में केंद्र सरकार क़ी ग़लत नीतियों पर तीखा हमला किया गया।
सीटू सचिव पदम् प्रभाकर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार 2014 के बाद सता में आयी और सरकार ने आमजन के ख़िलाफ़ काम किए जिनमें नोटबंदी,जीएसटी से लेकर श्रम कानून, और साथ ही हाल ही में किसान विरोधी कानून लाकर किसानों व जनता के अधिकारों पर हमला किया गया ऐसी कोई नीति नहीं बनाई जिससे फ़ायदा हुआ हो,उल्टा इन नीतियों से नुक़सान ही हुआ है।
उन्होंने कहा कि एक सुनियोजित तरीके से बड़े पूंजीपतियों व उद्योगपतियों,देशी व विदेशी कंपनियों के हितों में काम किया।सीटू सचिव पदम प्रभाकर ने बताया कि देश में प्राकृतिक संपदा से लेकर सभी उद्योगों,रेलवे,हवाई सेवाओं को अंबानी, अदानी के हाथों बेच दिया है।सभी रोजगारों को कच्चे रोजगारों में तबदील कर दिया गया है।बिजली,पानी,स्वास्थ सुविधाओं को बेच दिया,और दुर्भाग्य है कि योजनाकर्मियों के लिए कोई नीति नहीं बना पा रहे।
जबकि सर्वोच्च न्यायालय  के फ़ैसले “समान काम समान वेतन” को सरकार  लागू नहीं कर  रही है। कोरोनाकाल में करोड़ों लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोने पड़े।
किसान सभा सचिव गीता राम ने बताया कि कृषि कानून लाकर अब प्रधानमंत्री मोदी क़ी नजर किसानों क़ी खेती पर है। इस कानून से केंद्र सरकार अब किसानों को गुलाम बनाने पर आमदा है।
सरकारी मंडियों को ख़त्म करना इनक़ी साजिश है।
डा.स्वामीनाथन कमिश्न क़ी सिफारिशों को लागू नहीं कर रहे हैं,जिससे किसानों को लाभकारी मूल्य मिलना था।किसान सभा के नेतृत्वकारी लोकिंद्र कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी से निपटने में सरकारीतंत्र असफल रहा,स्वास्थ्य ढांचा मजबूत ना होने से हालत बदतर से बद्तर हुई,उन्होंने बताया कि आनी क़ी हालत भी खस्ता है, मुख्यमंत्री का आनी क़ी ओर कोई ध्यान नहीं है,आनी अस्पताल के लिए सौ बैड क़ी घोषणा क़ी थी जो पूरी नहीं हुई,।
लूहरी बस स्टैंड, आईटीआई दलाश, आनी सब्जी मंडी क़ी घोषणा महज सपना बनकर रह गयी। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में सीटू सचिव पदम प्रभाकर,किसान सभा सचिव गीताराम, जिला परिषद लोकिंद्र व विजय,टीकम,हरवींद्र,हीरालाल,विजय,ताराचंद,जिया लाल,वेलीराम,चमन,नंदलाल व अन्य सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Ads