निशुल्क रोजगार-परक कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम है दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना

प्रशिक्षण के बाद सरकारी मान्यता प्राप्त कौशल प्रशिक्षण पत्र भी देगी सरकार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

 

Ads

कुल्लू। सरकार की दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना युवाओं को न सिर्फ निशुल्क कौशल प्रशिक्षण देती है बल्कि रोजगार दिलाने और रोजगार के पश्चात वेतन वृद्धि में भी सहायता करती है। इसके अंतर्गत भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त प्रशिक्षण केंद्रो द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। योग्यता आधारित प्रशिक्षण, अंग्रेजी और कंप्यूटर कौशल के साथ रोजगार प्रशिक्षण भी योजना में शामिल है।

यह भी पढ़ेंः- प्रदेश में अनुबंध डाॅक्टरों के वेतन में की गई कटौती पर राठौर ने सरकार के प्रति जताया रोष

उपायुक्त डाॅ. ऋचा वर्मा योजना की विस्तृत जानकारी देते हुए बताती हैं कि अंग्रेजी बोलने, संवाद कौशल और आईटी में 160 घंटों का प्रशिक्षण, निशुल्क भोजन एवं आवासीय सुविधा, हर उम्मीद्वार के लिए कम्प्यूटर लेब्स और डिजीटल पढ़ाई हेतू टेबलेट की सुविधा भी युवाओं को दी जा रही है। साथ ही 3 माह से लकर 12 माह तक का पाठ्यक्रम, आन दे जॉब ट्रेनिंग के माध्यम से इंडस्ट्री का अनुभव भी योजना के तहत शामिल है। इतना ही नहीं रोजगार प्राप्त करने के पश्चात 2 से 6 महीने तक हर माह 1 हजार रुपए हर माह प्लेसमेंट मदद के तौर पर दिए जाएंगे।

इस योजना का लाभ लेने के लिए 15 से लेकर 35 वर्ष तक के युवक एवं युवतियों के लिए मानदंड रखे गए हैं। लाभार्थी का नाम बीपीएल सूची हो, आरएसबीवाई कार्ड धारक परिवार के सदस्य, ऐसे युवा जिसके परिवार के किसी भी सदस्य ने पिछले वित्त वर्ष में कम से कम 15 दिन का कार्य मनरेगा में किया हो, ऐसे परिवार के युवा जिनके परिवार को अन्तोय अन्न योजना या बीपीएल पीडीएस कार्ड जारी किए गए हो। आजीविका मिशन के तहत स्वंय सहायता समूह के सदस्य के परिवार के लोग, सामाजिक जनगणना 2011 के अनुसार निर्धारित स्वत समावेशन के तहत लिए गए परिवार के युवा इस योजना के तहत लाभ ले सकते हैं। इन मानदंडों में से युवाओं को किसी एक शर्त को पूरा करना होता है।
महिला अभ्यर्थियों, विशेषकर जनजातीय समूहों, विकलांग व्यक्तियों, किन्नर तथा विशेष समूहों जिनमें पुनर्वासित बंधुआ मजदूरों, अवैध व्यापार से पीड़ित, सर पर मैला ढोने वाले व्यक्ति तथा एचआईवी पीड़िता व्यक्ति के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष रखी गई है। योजना की अधिक जानकारी के लिए लोग खंड स्तर पर ग्रामीण विकास अधिकारी एवं जिला स्तर पर परियोजना अधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में संपर्क कर सकते हैं।