सतलुज नदी में फंसे दो लोगों को दारा सिंह ने निकाला सुरक्षित बाहर

सतलुज नदी में फसे दो लोगों को दारा सिंह ने निकाला सुरक्षित बाहर
सतलुज नदी में फसे दो लोगों को दारा सिंह ने निकाला सुरक्षित बाहर

बरसात में नदी नालों और सतलुज के समीप न जाएं- चेत सिंह

दीवान राजा 
आनी। इन दिनों बरसात का मौसम है और क्षेत्र में लगातार बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफ़ान पर हैं । बुधवार को छांवटी के समीप दो लोग सतलुज में फंस गए। जानकारी के मुताबिक ये लोग लकड़ियां इक्कठी करने सतलुज नदी में गए थे । पुलिस को सूचना मिलते ही लूहरी में तैनात हैड कांस्टेबल प्रीतम सिंह, कांस्टेबल, राज कुमार,कांस्टेबल अजय शर्मा व बेहना निवासी दारा सिंह ने मौके पर पहुंचकर दोनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। हालांकि जोखिम को देखते हुए फायर ब्रिगेड की गाड़ी को भी मौके के लिए रवाना कर दिया गया था लेकिन उससे पहले ही पुलिस की टीम ने साहस दिखाते हुए दोनों को रेस्क्यू कर दिया।
बेहना गांव के निवासी दारा सिंह ने हिम्मत का परिचय देते हुए सतलुज में तैरकर फंसे हुए लोगो तक रस्सी से बंधी हुई ट्यूब पहुंचाई। इसके बाद ही फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला जा सका। दोनों लोगों को रेस्क्यू करने पर लोगों ने पुलिस की टीम और दारा सिंह की सराहना की।  वहीं एसडीएम आनी चेत सिंह ने भी पुलिस की टीम की सराहना करते हुए लोगों से अपील की है कि स्थानीय लोग बरसात के चलते नदी नालों और सतलुज के पास न जाएं। एसजेवीएनएल प्रबंधन की ओर से भी इस संबंध मे चेतावनी दी गई है कि पानी में गाद की मात्रा बढ़ने के कारण नाथपा डेम से कभी भी पानी छोड़ा जा सकता है। पूरे बरसात के मौसम में यही स्थिति रह सकती है। इसलिए सतलुज के समीप लोग न जाएं अन्यथा लोगों को जान का जोखिम भी हो सकता है।
यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी कई लोग सतलुज नदी में जाकर अपनी जान जोख़िम में डाल चुके हैं । प्रशासन की चेतावनी व अपील के बाबजूद भी कुछ लोग मनमानी करने से पीछे नहीं हटते हैं ।
Ads