कोरोना अपडेट: हिमाचल में पांच दिनों में कोरोना का तीसरा शतक, नौ जिलों से अब तक के रिकॉर्ड 120 मामलों के साथ कुल आंकड़ा पहुंचा 1954 

शिमला में पुलिस कॉन्स्टेबल, आढ़ती, कांगड़ा में सैन्य जवान संक्रमित, सक्रिय मामले पहुंचे 781 पर

सोलन 38, मंडी 26, सिरमौर 29 और कांगड़ा 15 नए मामले, स्वारघाट पुलिस स्टेशन सील कर कोट कहलूर को दिया थाना प्रभार

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/मंडी/सोलन/सिरमौर/हमीरपुर/किन्नौर/कुल्लू/कांगड़ा/बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना अपनी गिरफ्त तेजी सेबढ़ाता जा रहा है। कोरोना ने पिछले पांच दिनों में हिमाचल में तीसरा शतक पूरा कर लिया है। 20 जुलाई को जहां प्रदेश में रिकॉर्ड मामले 110 दर्ज किए थे तो पिछले कल ही दूसरी बड़ी बढ़ोतरी 109 के आंकड़े के साथ 23 जुलाई को दर्ज हुई। इसके बाद 24 जुलाई यानी आज शुक्रवार को रात नौ बजे तक कोरोना के अब तक के रिकॉर्ड 120 मामले नौ जिलों से दर्ज हुए हैं।
इनमे सबसे अधिक मामले आज सोलन से 38, मंडी से 26, सिरमौर से 29, कांगड़ा से 15, हमीरपुर और शिमला से तीन-तीन जबकिं बिलासपुर, कुल्लू और किन्नौर जिले से दो-दो नए ममाले दर्ज हुए हैं। इसके अलावा आज चार जिलों से नौ लोग ठीक भी हुए हैं। इनमे शिमला से पांच, कांगड़ा से दो और बिलासपुर व चम्बा से एक-एक मरीज शामिल है।
मंडी के लंबाथाच में एकसाथ 12 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। लंबाथाच में संक्रमित पाए गए 12 लोग भाजपा जिला प्रवक्ता के प्राथमिक संपर्क में आए हैं। इसके अलावा सरकाघाट तहसील से, रंधाड़ा से, चच्योट से, रोपड़ी सरकाघाट से, गोहर से तीन, कुन्नू पधर से एक, रिवालसर मंडी से और एक अन्य मंडी के निजी होटल में संस्थागत क्वारंटीन थे। उक्त मामलों में ठेकेदार समेत पांच कोरोना पॉजिटिव चालक के संपर्क में आए हैं।
इसी चालक के संपर्क में आकर मंडी के भाजपा प्रवक्ता पॉजिटिव हुए और भाजपा प्रवक्ता के संपर्क मे आकर अतिरिक्त महाधिवक्ता, उनकी पत्नी और बेटा संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा शाम को पंडोह से दो, मलोह और जंजहौली से एक-एक मामला आया है। जंजैहली स्थित लोनिवि में अधिशासी अभियंता कोरोना पॉजिटिव निकला है। वह संक्रमित उपसचिव से मिलकर जंजैहली लौटा था और रेस्ट हाउस में 14 दिन क्वारंटीन पर थे।
सिरमौर जिले के नाहन के गोविंदगढ़ मोहल्ले में 13 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। 13 नए पॉजिटिव आए मामलों में 8 युवक/पुरूष जिनकी उम्र 10 से 42 वर्ष के बीच है तथा 5 युवती/महिलाएं हैं जिनकी उम्र 9 से 46 वर्ष के बीच है। जिले में अब कुल 154 एक्टिव मामले हैं।
वहीं कांगड़ा में सेना के दो जवान (23 वर्षीय, 33 वर्षीय) कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। इन्हें सैन्य अस्पताल योल में शिफ्ट किया गया है। लेह से लौटे सेना के दो और जवान पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमितों को एमएच योल और पालमपुर शिफ्ट किया जा रहा है। इसके अलावा ज्वालामुखी में लेह से लौटा अंब पठियार का सेना का जवान और दुबई से लौटा चंदरौर फतेहपुर का व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है।  आईएचबीटी पालमपुर की रिसर्च स्कॉलर के संपर्क में आने से एक व्यक्ति भी पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा बैजनाथ क्षेत्र असम से लौटा अर्धसैनिक बल का जवान और दिल्ली से लौटा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव आया है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: मंडी 12, कांगड़ा 5, हमीरपुर 3 और कुल्लू दो नए मामले, बिलासपुर में पुलिसवाले होम क़वारन्टीन
कुल्लू में एक महिला सहित दो कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। हमीरपुर में कोरोना के तीन मामले आए हैं, इनमें दो भोरंज और एक बड़सर का है। यह मुंबई, जम्मू और नोएडा से लौटे हैं। सिरमौर के नाहन और ददाहू बाजार दो दिन के लिए लॉकडाउन रहेंगे। स्थानीय लोग घरों से बाहर नहीं निकल सकेंगे। शहर में आवजाही पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगी। यदि कोई नियमों की अवेलना करता है तो छह माह से दो वर्ष तक की कैद की सजा भी हो सकती है। गौर हो कि सिरमौर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है।
नाहन शहर के गोविंदगढ़ मोहल्ला में कोरोना ने सामुदायिक संक्रमण का रूप ले लिया है। मोहल्ले में शुक्रवार शाम तक 125 एक्टिव मामले हो चुके हैं। मोहल्ले के बाहर भी एक सब्जी विक्रेता पॉजिटिव आया है। ददाहू में मीट विक्रेता और ढाबा संचालक पॉजिटिव आए हैं। लिहाजा, संक्रमण की चेन तोड़ने के मद्देनजर नाहन और ददाहू शहर को दो दिन के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है।
जिला दंडाधिकारी डॉ. आरके परूथी ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। दोनों ही बाजारों में 24 जुलाई रात नौ बजे से 27 जुलाई सुबह नौ बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा। हालांकि, दवा और शराब की दुकानें खुली रहेंगी। दूध की दुकानें सुबह सात से नौ बजे तक खोली जा सकेंगी।
शिमला में एक पुलिस कर्मी समेत तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। भराड़ी में रहने वाला पुलिस जवान पॉजिटिव पाया गया है। जवान इलाज के लिए आईजीएमसी गया था। इस दौरान उसका कोरोना टेस्ट लिया गया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पहले जवान रोहड़ू भी गया था। वहीं, ठियोग में एक आढ़ती भी पॉजिटिव पाया गया है।
यह 21 जुलाई को हरियाणा के सोनीपत से आया था और संस्थागत क्वारंटीन था।  वहीं टुटू में संक्रमित अतिरिक्त महाधिवक्ता के संपर्क में आने से एक व्यक्ति पॉजिटिव हुआ है। प्रशासन ने तीनों को कोविड केयर सेंटर मशोबरा भेजने की तैयारी कर ली है। इसकी पुष्टि डीसी शिमला अमित कश्यप ने की है।
सोलन जिले में शुक्रवार को 38 नए मामले आए हैं। सभी मामले बीबीएन क्षेत्र के हैं। इनमें 10 मामले एसएसएफ उद्योग के हैं जबकि दो हरिपुर संडोली के हैं जिनका यात्रा इतिहास है। इसके अलावा दो रामशहर में कोरोना संक्रमित के सीधे संपर्क में आने से पॉजिटिव आए हैं। इन मामलों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 448 पहुंच गई हैं जबकि 287 एक्टिव मामले आ गए हैं। अब जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट करने की तैयारी शुरू कर दी है। देर रात बीबीएन क्षेत्र से ही 24 नए मामले आए हैं।  उधर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है।
आज बिलासपुर के स्वारघाट पुलिस स्टेशन को भी सील कर दिया गया है। इस थाने का प्रभार फिलहाल कोट कहलूर पुलिस स्टेशन को दिया गया है। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने बताया कि यहां होम गार्ड्स सहित 90 पुलिस वालों को क़वारन्टीन किया गया है। कुछ के सैम्पल्स आज लिए गए हैं तो कुछ के कल।लिए जाएंगे।
इसके साथ ही आज आये 120 नए मामलों के बाद अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1954 पहुंच गया है। 781 सक्रिय मामले हैं। 1145 मरीज ठीक हो गए हैं। 11 की मौत हो चुकी है और 15 मरीज राज्य के बाहर चले गए हैं।
 
 
 
 
 

Ads