कोरोना अपटेड: प्रदेश में चौथे दिन लगातार दसवीं मौत से हिला हिमाचल, सोलन में एक ही दिन में तीन मौतें

हिमाचल में मौत के नए मामले
हिमाचल में मौत के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/सोलन/चंबा/बिलासपुर/सिरमौर/कांगड़ा/कुल्लू/हमीरपुर/किन्नौर/मंडी/हमीरपुर/सिरमौर। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी ने सभी को सकते में डाल दिया है। शनिवार को चौथे दिन लगातार दसवीं मौत और एक ही दिन में चौथी मौत से प्रदेश में हड़कंप का सा माहौल बन गया है। सोलन जिला में आज एक ही दिन में तीसरी मौत ने लोगों में भय पैदा कर दिया है। आज मौत के मामलों में प्रदेश ने अपना पिछला सारा रिकार्ड तोड़ते हुए देर रात तक एक दिन में रिकार्ड चार मौतें दर्ज कर ली है। आज हुई मौतों में तीन सोलन व एक मंडी जिला से है।

इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या 27 हो गई है। पिछले चार दिन से हो रही लगातार मौतों के कारण हिमाचल में निश्चित तौर पर स्थिति चिंताजनक हो गई है। अभी तक पिछले तीन में हर दिन दो-दो मौतें दर्ज की गई है जबकि शनिवार देर शाम नौ बजे तक एक दिन में रिकार्ड चार मौतें दर्ज हो गई है। इसी महीने कोरोना संक्रमण से जान गवांने वालों की संख्या 15  पर पहुंच गई है। एक अगस्त को प्रदेश में मरने वालों की संख्या 12 तक थी जो आज 27 पर पंहुच गई है

आज सोलन जिला के नालागढ़ स एक 34 वर्षीय महिला की मौत कोरोना संक्रण के कारण हुई है। महिला को 20 तारिख को पेट दर्द की शिकायत के चलते नालागढ़ अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां प्रोटोकाल के तहत उसका कोविड-19 का टेस्ट लिया गया, जो कि पाजिटिव आया है। आज टेस्ट रिपोर्ट आई लेकिन महिला ने इसी बीच दम तोड़ दिया।

आज मंडी के नेरचौक अस्पताल में जिले की सातवीं  मौत के साथ ही सोलन जिला में पांचवी मौत दर्ज हो गई है। इसी के साथ कांगड़ा में भी पांच, हमीरपुर में चार, चंबा में तीन, शिमला में दो और सिरमौर में एक मौत हो चुकी है।

प्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासनों के लिए भी एक चुनौती बन गए हैं। प्रदेश में शनिवार को सभी 12 जिलों से 167 मामले रिपोर्ट हुए हैं। आज भी सोलन से सर्वाधिक 53, बिलासपुर से 43, हमीरपुर से 26, चंबा से दो, कांगड़ा से 17, किन्नौर से चार, कुल्लू से आठ, लाहौल-स्पिति, ऊना व सिरमौर से एक-एक,   मंडी से पांच और शिमला से छह ने मामले दर्ज हुए हैं। इसी के साथ आज दस जिलों से 107 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें सोलन से 29, सिरमौर से 17, कुल्लू से 12, मंडी से 11, ऊना से सात, हमीरपुर से 14, चंबा से एक, कांगड़ा  और शिमला से पांच-पांच और किन्नौैर से छह मरीज ठीक होने वालों की सूची में शामिल हैं।

उधर डीसी ऊना संदीप कुमार ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। कोरोना पॉजिटिव महिला के संपर्क में आए डीसी ऊना ने खुद को किया आईसोलेट कर लिया है।अगस्त 17 को वह एक संक्रमित के कॉन्टैक्ट में आए थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ऊना अस्पताल के चार कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक स्टाफ नर्स डीसी से उनके कार्यालय में प्रतिनिधिमंडल लेकर मिली थी।

आज आए नए मामलों के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 4895 हो गया है जबकि 27 मौतों और 3341 लोगों के ठीक होने के बाद प्रदेश बर में अब 1478 मामले सक्रिय हैं।