कोरोना अपडेट: हमीरपुर में दो परिवारों के सात लोग संक्रमित, कुल आंकड़ा हुआ 1041

छह जिलों से 21 लोग हुए ठीक, एक्टिव मामलों की संख्या हुई 325

प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले
प्रदेशभर में आज आए कोरोना के नए मामले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला/कांगड़ा/हमीरपुर। प्रदेश में आज हमीरपुर और कांगड़ा से आठ नए मामले आये हैं जबकिं छह जिलों से 21 मरीज भी ठीक हुए हैं। इनमे सोलन और शिमला से पांच-पांच, कांगड़ा से आठ जबकि मंडी, बिलासपुर और सिरमौर से एक-एक मरीज आज ठीक हुआ है।
जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमण के 7 और मामले सामने आए हैं। उपायुक्त हरिकेश मीणा ने बताया कि शनिवार शाम को प्राप्त रिपोर्ट में दो परिवारों के कुल सात लोग पॉजीटिव पाए गए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि यह सैन्य परिवार 27 जून को दिल्ली से लौटा था। गांव में एक बिलकुल अलग कोने में इनका अपना मकान खाली पड़ा हुआ था और उपयुक्त परिस्थितियों को देखते हुए इस मकान को ही संस्थागत क्वारंटीन केंद्र में बदल दिया गया था। उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वयं इस मकान का निरीक्षण किया था और यह संस्थागत क्वारंटीन केंद्र के लिए काफी उपयुक्त था। इसलिए उक्त परिवार को इसी मकान में क्वारंटीन किया गया था।
इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 263 पहुंच गई है। इनमें 178 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में एक्टिव मामले 85 हैं जबकि तीन मौत इस जिले के नाम हैं।
उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को भी जिला के तीन लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली। एनआईटी परिसर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर में रखे गए इन तीनों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ठीक होने वाले इन लोगों में गांव डकोल डाकघर नाल्टी के 66 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, गांव छनेड के 12 वर्षीय लडक़ा और गांव कुडुआं दी धार डाकघर बौड़ू के 46 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
यह भी पढ़ें: महामारी के बीच मंहगाई से बिलबिला रही जनता को और महंगाई की मार देने का मसौदा तैयार-राणा
 
उपायुक्त ने बताया कि यह सैन्य परिवार 27 जून को दिल्ली से लौटा था। गांव में एक बिलकुल अलग कोने में इनका अपना मकान खाली पड़ा हुआ था और उपयुक्त परिस्थितियों को देखते हुए इस मकान को ही संस्थागत क्वारंटीन केंद्र में बदल दिया गया था। उपायुक्त ने बताया कि उन्होंने स्वयं इस मकान का निरीक्षण किया था और यह संस्थागत क्वारंटीन केंद्र के लिए काफी उपयुक्त था। इसलिए उक्त परिवार को इसी मकान में क्वारंटीन किया गया था
श्री हरिकेश मीणा ने बताया कि इसके साथ ही जिला में कोरोना संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 263 पहुंच गई है। इनमें 178 लोग ठीक हो चुके हैं। उपायुक्त ने बताया कि शनिवार को भी जिला के तीन लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली। एनआईटी परिसर स्थित समर्पित कोविड केयर सेंटर में रखे गए इन तीनों की फॉलोअप रिपोर्ट नेगेटिव आई है। ठीक होने वाले इन लोगों में गांव डकोल डाकघर नाल्टी के 66 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, गांव छनेड के 12 वर्षीय लडक़ा और गांव कुडुआं दी धार डाकघर बौड़ू के 46 वर्षीय व्यक्ति शामिल है।
शनिवार शाम को जारी बुलेटिन में पॉजीटिव मामलों की विस्तृत जानकारी देते हुए  मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि भोरंज उपमंडल के गांव बेरी ब्राहमना के एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें 65 वर्षीय महिला, उनका 42 वर्षीय बेटा, 40 वर्षीय बहू और 16 एवं 14 वर्षीय पोतियां शामिल हैं। ये सभी लोग 27 जून को दिल्ली से लौटे थे और घर पर ही क्वारंटीन थे। मैहरे के एक 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और उसकी 58 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। यह दंपत्ति भी 27 जून को ही गाजियाबाद से लौटा था।
 
शनिवार शाम को जारी बुलेटिन में पॉजीटिव मामलों की विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि भोरंज उपमंडल के गांव बेरी ब्राहमना के एक ही परिवार के पांच सदस्य कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें 65 वर्षीय महिला, उनका 42 वर्षीय बेटा, 40 वर्षीय बहू और 16 एवं 14 वर्षीय पोतियां शामिल हैं। ये सभी लोग 27 जून को दिल्ली से लौटे थे और घर पर ही क्वारंटीन थे। मैहरे के एक 65 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक और उसकी 58 वर्षीय पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। यह दंपत्ति भी 27 जून को ही गाजियाबाद से लौटा था और घर पर ही क्वारंटीन था।
 
दूसरी तरफ कांगड़ा में आए नए मामले की जानकारी देते हुए  बताया कि बैंगलोर से 26 जून को लौटे 29 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। ये व्यक्ति तहसील जसवां के डाकघर नीर गांव पपलोथर का रहने वाला है और वर्तमान में परौर में राधा स्वामी सत्संग भवन में संस्थागत क़वारन्टीन में था। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि व्यक्ति को डेडिकेटेड कोविड केअर सेंटर डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है। आज जिला में अभी तक 8 लोग ठीक भी हुए है । अब जिला में कुल मामले 283 हो चुके हैं जबकि जिला में 186 लोग ठीक हो चुके हैं। अब एक्टिव मामले 92 रह गए हैं।
प्रदेश में आज आये नए मामलों के बाद संक्रमित मामलों की कुल संख्या 1041हो गई है जबकि 21 लोगों के ठीक होने के बाद एक्टिव मामले 325 रह गए हैं। अब तक प्रदेश में 692 लोग ठीक हो चुके हैं।

Ads