कोरोना अपडेट: अब मुख्यमंत्री के बाद तकनीकी शिक्षा मंत्री रामलाल मार्कण्डेय भी संक्रमण की चपेट मे

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। प्रदेश में कोरोना संक्रमण का तेजी से फैलना लगातार चिंता का सबब बना हुआ है। मंगलवार को एक और काबीना मंत्री इस संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ रामलाल मार्कण्डेय कोरोना पॉजिटिव पाए गए है । उनसे पहले काबीना मंत्री सुखराम चौधरी, महेंद्र सिंह ठाकुर, सुरेश भारद्वाज सहित मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी इस संक्रमण से बच नही पाएं।

लक्षण दिखने पर राम लाल मार्कण्डेय ने शिमला में कोरोना टेस्ट करवाया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर भी दी है। उन्होंने लिखा है कि “किसी कोरोना व्यक्ति के संपर्क में आने के कारण कोरोना के कुछ लक्षण आने पर आज कोरोना टेस्ट करवाया,जिसकी रिपोर्ट अभी 10 मिनट पहले पॉज़िटिव आई है। चिकित्सकों की सलाह पर अपने सरकारी आवास में ही आइसोलेट हूं।आप सभी के आशीर्वाद से मैं शीघ्र पूरी तरह स्वस्थ हो जाऊंगा।”

पर।माना जा रहा है कि अटल टनल रोहतांग के।लोकार्पण समारोह के दुरण5हुई कोताही के कारण ये वीआईपी की चैन बनी हैं।

वहीं प्रदेश में मंगलवार को 171 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत हुई है। शिमला में 39, मंडी में 28, कांगड़ा में 22, सोलन-सिरमौर में 20- 20, बिलासपुर में 17, हमीरपुर-कुल्लू में 7-7, ऊना में 6, चंबा में 4,  किन्नौर में 1 मामला आया है।

पालमपुर के 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हो गई। कोरोना संक्रमित मरीज को 11 अक्तूबर को गंभीर हालत में टांडा अस्पताल में दाखिल किया गया था। बुजुर्ग गंभीर लीवर रोग से ग्रसित था। सिरमौर जिले के रोनहाट में एक नवजात समेत कोरोना संक्रमण के 20 नए मामले आए हैं। चंबा जिले में दो वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई है।