कोरोना अपडेट: शिमला के जुब्बल में चंडीगढ़ से लौटे पति-पत्नी संक्रमित, छह जिलों से आए 29 नए मामले

प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति
प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का डायलसिस सेंटर भी सील, स्टाफ क्वांरटाइन, कुछ क्षेत्रों में रविवार तक पूर्ण कर्फ्य

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला/बिलासपुर/कुल्लू/मंडी/सिरमौर। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 29 नए मामले छह जिलों से सामने आए हैं। इनमें सर्वाधिक 14 मामले बिलासपुर से, सात मंडी से और चंबा, कुल्लू, सिरमौर व शिमला से दो-दो नए मामले आज आए हैं।

शिमला की तहसील जुब्बल के झाल्टा पंचायत में दो नए मामले सामने आए हैं। ये दोनों ही पति-पत्नी हैं और पिछले दिनों चीगढ़ से लौटे हैं। दोनों होम क्वांरटाइन में थे। अब इन्हें कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। मामलों की पुष्टि एसडीएम रोहड़ू बीआर शर्मा ने की है। अब शिमला में कुल मामले 182 पर पंहुच गए हैं जबकि सौ लोगों के ठीक होने और दो मौत के मामले दर्ज होने के बाद जिला में 79 मामले सक्रिय हैं।

इसके साथ ही आज जिला कुल्लू से भी दो मामलों में एक 32 वर्षीय युवक और एक 30 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके प्राथमिक संपर्कों की जानकारी जुटाई जा रही है।  संक्रमित महिला मणिकर्ण पंचायत और व्यक्ति सैंज का रहने वाला है।  अभी तक इनके संपर्क में आए 16 प्राइमरी कॉन्टैक्ट्स को क्वारांटिन कर दिया गया है व निगरानी जारी है। मामलों की पुष्टि एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने की है। प्रशासन ने एहतियातन ग्राम पंचायत मणिकर्ण के वार्ड छह और वार्ड सात को कंटेनमेंट जोन बनाया है। जबकि चोज और शगाना गांव को बफर जोन घोषित किया है। कुल्लू जिला में अब कुल मामले 39 है जबकि 19 लोगों के ठीक होने के बाद अब एक्टिव मामले 20 रह गए हैं।

यह भी पढ़ें: भावी अधिवक्ताओं ने रखी EIA-2020 मसौदे को वापस लेने की माँग

जिला बिलासपुर में बिलासपुर में एम्स कोठीपुरा के निर्माण कार्य के लिए बाहरी राज्यों से आए 14 मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। प्रशासन ने सभी को संस्थागत क्वारंटीन किया था। बिलासपुर में कुल मामले 124 हैं और 66 लोगों के ठीक होने के बाद अब जिला में 58 केस सक्रिय  हैं। सिरमौर में कोरोना संक्रमण एक मामला कालाअंब जबकि दूसरा नाहन शहर के पुरबिया मोहल्ले का है। जिला सिरमौर में 352 कुल मामले अभी तक कोरोना संक्रमण के सामने आ चुके हैं जबकि एक मौत और 207 लोगों के ठीक होने के बाद जिला में अब 137 सक्रिय मामले रह गए हैं।

चंबा में दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। लाहल में 34 वर्षीय व्यक्ति और बौर छतराड़ी में 13 वर्षीय किशोर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिला चंबा में अभी तक 119 कुल मामले सामने आए हैं जबकि 80 लोगों के ठीक होने के सात ही अब 38 केस एक्टिव हैं।

जिला मंडी में भी सात नए मामले सामेन आने के बाद यहां कुल मामले 220 हो चुके हैं जबकि 60 लोगों के ठीक होने के बाद औऱ् तीन लोगों की मौत के बाद 157 मामले यहां सक्रिय हैं। वहीं मंडी के नेरचौक अस्पताल की कोविड लैब में कार्यरत एक लैब टैक्निशियन के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद लैब को दो दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अभी फिलहाल यहां कोई भी कोरोना के टेस्ट दो दिन तक नहीं हो पाएंगे। जानकारी देते हुए नेरचौक अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डा. जीवानंद चौहान ने बताया कि लैब में एक टैक्निशियन के कोरोना संक्रणम की चपेट में आने के बाद अब लैब को दो दिन तक सैनिटाइज्ड किया जाएगा और दो दिन तक कोरोना के सैंपल यहां नहीं जांचे जाएंगे।

 यह भी पढ़ें: खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की स्पोर्ट्स विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा

क्षेत्रीय अस्पताल ऊना का डायलसिस सेंटर सील कर दिया गया है। यहां उपचार करवा चुका एक मरीज जांच में कोरोना पॉजिटिव निकला है। जिस पर सेंटर में तैनात स्टाफ को होम क्वारंटीन कर दिया गया है और सैनिटाइजेशन भी की गई है। डायलसिस सेंटर में तैनात स्टाफ के सैंपल भी जांच के लिए बुधवार को लिए जाएंगे। सैंपल जांच रिपोर्ट के आधार पर ही सेंटर को खोला जाएगा। वहीं उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने जिला के कुछ क्षेत्रों में आज मंगलवार रात आठ बजे से रविवार सुबह सात बजे तक पूर्ण कर्फ्य लगा दिया है। इनमें भटोली, देहलां, बनगढ़, जखेड़ा व मैहतपुर क्षेत्रों में आज रात से रविवार सुबह सात बजे तत पूर्ण कर्फ्य रहेगा।

आज आए नए मामलों के बाद अब प्रदेश में कुल मामले 2847 पर पंहुच चुके हैं जबकि 1669 लोगों के ठीक होने के बाद अबव प्रदेश में 1138 मामले सक्रिय रह गए हैं। अभी तक प्रदेश में 1,52,961 कुल कोविड-19 के टेस्ट लिए गए हैं। इनमें से 1,48,683 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। प्रदेश में 26 केस बाहरी राज्यों में चले गए हैं जबकि 12 मौते प्रदेश के खाते में दर्ज हैं। मंगलवार को प्रदेश की आठ कोविड लैब्स में 1396 कुल कोरोना के सैंपल्स जांच के लिए लगाए गए हैं। अभी 1431 सैंप्लस की जांच रिपोर्ट का इंतजार है। इनमें से 1122 आज के सैंपल्स की हैं जबकि 309 पिछले कल के सैंपल्स में से हैं।