कोरोना अपडेट: प्रदेश में आज जितने आए मामले, उससे दोगुने मरीज हुए ठीक, कुल संक्रमित हुए 3497

प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति
प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/हमीरपुर/कांगड़ा/कुल्लू/चंबा/मंडी/सिरमौर/सोलन। प्रदेश में आज हल्की राहत की बात यह रही है कि आझ जितने नए मरीज सामने आए हैं उसके दोगुने मरीज आज ठीक भी हुए हैं। मंगलवार को प्रदेश के सात जिलो से 34 नए मामले आए हैं जबकि दस जिलों से 68 मरीज ठीक हुए हैं। आज चंबा जिला से सर्वाधिक 14 मामले, सिरमौर से आठ, कांगडा से छह, सोलन से तीन और कुल्लू, मंडी व हमीरपर से एक-एक नया मरीज सामने आया है। ठीक होने वालों में कांगड़ा से 17, शिमला से 11, बिलासपुर से 09, हमीरपुर से सात, चंबा से छह, मंडी व ऊना से पांच-पांच, सिरमौर से चार और कुल्लू और किन्नौर से दो-दो मरीज आज ठीक हुए हैं।

आज सुबह ही चंबा जिला से 14 नए मामले सामने आए हैंष ये सङी एक ही मोहल्ले से आए है। सुबह चंबा जिले में एक साथ 14 नए कोरोना मरीज आए हैं। सभी धड़ोग मोहल्ला के निवासी हैं और पहले पाॅजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है। हालांकि सरकार के दिशा-निर्देश संबंधी मानदंड पूरा करने वाले 60 वर्ष से कम आयु वाले संक्रमितों को होम आईसोलेशन का भी विकल्प दिया जाएगा। होम आईसोलेशन के लिए अलग कमरा, वाॅशरूम जरूरी है। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 143 हो गई है।

वहीं शिमला जिले के पुराना जुब्बल में भी एक मामला आया है। बिहार से 29 जुलाई को पहुंचे मरीज की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। देर रात आईजीएमसी में मंगलवार को रिकांगपिओ से आया एक मरीज कोरोना  पॉजिटिव पाया गया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संक्रमित को आईसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया। जिला निगरानी अधिकारी डॉ. राकेश भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। इस मरीज को सोमवार रात को लक्षण दिखने के बाद डीडीयू शिफ्ट किया गया था। देर रात मरीज को सांस की समस्या होने के बाद आईजीएमसी शिफ्ट किया गया। यहां पर कोरोना संदिग्ध वार्ड में रखा गया और इसके बाद सैंपल लिया गया। मंगलवार शाम को उक्त मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

यह भी पढ़ें: एनएसयूआई नेता नासिर खान की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव में दी यासीन बट्ट ने श्रद्धांजलि

कांगड़ा जिले में भी छह नए मामले आए हैं। नूरपुर का 70 वर्षीय बुजुर्ग व उसकी आठ साल की पोती पॉजिटिव पाई गई है। दोनों को धर्मशाला अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। मटौर, लग बधाना नलेटी से चार नए मामले आए हैं।  जिले में मंगलवार को 16 कोरोना मरीज ठीक हो गए हैं।  वहीं, सोलन के नालागढ़ में रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जानकारी के अनुसार व्यक्ति अपनी, पत्नी और बेटी की कोविड रिपोर्ट लेने अस्पताल पहुंचा था। इस दौरान संक्रमित ने स्वास्थ्य विभाग को खूब छकाया। अस्पताल में डेढ़ घंटा हंगामा होता रहा। इसके चलते ओपीडी बंद करनी पड़ी। संक्रमित बेटी की चंडीगढ़ में सर्जरी होने से पहले जांच के लिए नालागढ़ अस्पताल पहुंचा था।

सिरमौर जिला में मंगलवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं। ये मामले पिछले कल पैंडिंग 29 सैंपलों में से आए हैं। इनमें 2 महिलाएं और 6 पुरुष शामिल हैं। जानकारी के अनुसार नाहन शहर की 31 वर्षीय महिला पॉजिटिव पाई गई है। यह महिला कालाअंब में स्थित फार्मा कंपनी में पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति का प्राइमरी कॉन्टैक्ट है। वहीं 3 मामले पांवटा साहिब के अमरगढ़ के हैं। इनमें 55 वर्षीय पुरुष, 28 वर्षीय महिला और 3 वर्षीय बच्चा शामिल है। इसकेअलावा सिरमौरी ताल का 34 वर्षीय व्यक्ति, धौलाकुंआ का 52 वर्षीय व्यक्ति, माजरा का 30 वर्षीय व्यक्ति व पुरुवाला का 28 वर्षीय व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है।

जिला में आज कुल 299 सैंपल (288 नए और 11 फोलोअप)  जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 100 नए सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है जबकि 188 की जांच की जा रही है। वहीं 11 फोलोअप सैंपल में से 4 की रिपोर्ट नैगेटिव, 2 पॉजिटिव और 5 की जांच की जानी है। जिन 4 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है, उनमें 25 और 50 वर्ष के 2 पुरुष तथा 30 और 58 वर्ष की 2 महिलाएं शामिल हैं।

मंडी के बल्ह में भी एक मामला आया है। यहां एक 37 वर्षीय संक्रमित पाया गया है।यह बल्ह से ट्रोह के गांव पिपली का रहने वाला है।इसके अलावा आज जिला कुल्लू में भी एक व्यक्ति कोरोना संक्रमण की चपेट में आया है। एसपी कुल्लू ने बताया कि कुल्लू  के आनी में  उत्तराखंड फिर अमृतसर  से 6 अगस्त को आए एक 24 वर्षीय व्यक्ति  की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। यह व्यक्ति पहले से क्वारांटिन में था और अन्य किसी भी स्थानीय लोगों के संपर्क में नहीं आया हैं।  इसके अलावा आज सिरमौर से ठ और सोलन जिला से भी तीन नए मामले सामने आए हैं।

हमीरपुर जिले में एक युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है।  गांव उसनाड कलां का रहने वाला युवक चार अगस्त को बद्दी से आया था और गृह संगरोध में रह रहा था। रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर इस युवक को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 370 पहुंच गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या भी 68 पहुंच गई है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 3497 पहुंच गया है। 1180 सक्रिय मामले हैं। 2273 मरीज ठीक हो गए हैं। 26 राज्य के बाहर चले गए हैं। प्रदेश में कोरोना से अब तक 16 जानें जा चुकी हैं।