कोरोना अपडेट: लगातार चौथे दिन कोरोना का शतक जारी, चंबा में 23 नए मामलों के साथ कुल संक्रमित हुए 3371

प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति
प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/बिलासपुर/चंबा/हमीरपुर/कांगड़ा/किन्नौर/कुल्लू/मंडी/सिरमौर/सोलन/ऊना। प्रदेश में कोरोना की बढ़ती गिरफ्त लगातार जारी है और पिछले चार दिनों से फुल स्पीड से जारी है। छह अगस्त से लेकर आज चौथे दिन लगातार कोरोना सौ का आंकड़ा पार कर रहा है। ये निश्चित तौर पर एक चिंता का विषय है। छह अगस्त को कोरोना ने जहां प्रदेश के पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए 131 के आंकड़े को छुआ तो वहीं सात अगस्त को 103 और पिछले कल आठ अगस्त को ये आंकड़ा 114 था।

आज प्रदेश के दस जिलों से कोरोना संक्रमण के 107 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। इनमें सर्वाधिक 23 मामले आज जिला चंबा से आए हैं। इसके साथ ही मंडी से 14, हमीरपुर से 13, सिरमौर व सोलन से 11-11, कांगड़ा व बिलासपुर से नौ-नौ, शिमला से ऊर्जा मंत्री के ड्राइवर सहित सात मामले तो कुल्लू जिला से पांच नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं।  राहत भरी खबर यह है कि आज प्रदेश में लौ जिलों से 100 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमें सिरमौर से सर्वाधकि 36 मरीज, सोलन से 22, हमीरपुर से 10, कांगड़ा से सात, किन्नौर व मंडी से पांच-पांच, कुल्लू, बिलासपुर व ऊना से चार-चार और शिमला से तीन मरीज आज ठीक हुए हैं।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने सुलह विधानसभा के लिए की 80 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाएं की समर्पित, उप-तहसील सुलह का लोकार्पण किया

शिमला में आज सात लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का ड्राइवर भी आज कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। इसके अलावा पांच मामले रोहड़ू के टिक्कर क्षेत्र से आए हैं। ये सभी पहले से संक्रमित व्यक्ति के संपर्कों में से हैं और इनमें फिलहाल कोरोना के कोई लक्षण नहीं है। इसके अलावा मंडी से नए आए 14 मामलों में से दस श्रमिक है। ये लोग नेरचौक में एक निजी होटल में रहते हैं। एक मामला पुलस स्टेशन गोहर से हैं। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी मल्लिका नड्डा और उनके पिता सहित सभी 16 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना संक्रमित की बहन के संपर्क में आने के बाद इन सभी सैंपल लिए गए थे। सीएमओ डॉक्टर प्रकाश दड़ोच ने इसकी पुष्टि की है।

हमीरपुर जिले में सात कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि शनिवार देर रात प्राप्त रिपोर्टों में पॉजिटिव निकले ये सभी लोग पहले ही गृह संगरोध में रखे गए थे। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है। संक्रमित लोगों में भोरंज उपमंडल के गांव धनवीं का 19 वर्षीय युवक शामिल है। बड़सर के गांव रमेड़ा के 25 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वह 28 जुलाई को श्रीनगर से आया था।

यह भी पढ़ें: राज्य के 8.5 लाख किसानों को सम्मान निधि की छठी किश्त जारीः वीरेंद्र कंवर 

गांव लोहारड़ा की 37 वर्षीय महिला और कांगू क्षेत्र के गांव झरेड़ी की 40 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। एक अगस्त को लेह से आए जलाड़ी क्षेत्र के गांव जंगलू के 53 वर्षीय व्यक्ति और गांव रक्कड़ डाकघर पुतरेल के 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसी दिन बद्दी से लौटा जोल सप्पड़ क्षेत्र के गांव कोहला पलसरी का 23 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गया है। कुल्लू जिले में कोरोना के पांच नए मामले सामने आए हैं। नग्गर में बाहर से आए 23 वर्षीय मजदूर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह सेब सीजन के लिए कुल्लू आया हुआ था। इसके साथ निरमंड क्षेत्र में 25 वर्षीय महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। महिला दो अगस्त को कुल्लू आई थी।

आज आए नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रण के मामलों की कुल संख्या 3371 पर पंहुच गई है जबकि 2181 लोगों के ठीक होने के बाद अब प्रदेश में 1149 मामले सक्रिय रह गए हैं। आझ प्रदेश में 2082 कोविड-19 से सैंप्लस जांच के लिए लगाए गए थे जिनमें से 393 मामलों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है जबकि 194 सैंपल्स पिछले कल के अभी पेंडिंग हैं। कुल 587 सैंप्लस की जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है। आज मंडी के 14, सोलन से 11 और हमीरपुर व शिमला के छह-छह नए मामले पिछले कल के पेंडिंग सैपंल्स में से हैं।