कोरोना अपडेट: मंडी में दो संक्रमितों के संपर्क में आए 23 मरीजों संग जिला से आज तक के रिकॉर्ड 30 मामले, कुल मामले हुए 2784

प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति
प्रदेश में आज अब तक कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला/चंबा/हमीरपुर/कांगड़ा/मंडी/सोलन।  प्रदेश में सोमवार को पांच जिलों से 71 नए मामले शाम तक रेकॉर्डहुए हैं। इनमे मंडी जिला से सर्वाधिक 30 मामले सामने आए हैं। ये जिला में एक दिन में अब तक के रिकॉर्ड मामले है। इसके अलावा सोलन जिला से 25,  कांगड़ा से छह, चम्बा से चार और हमीरपुर से दो नए मामले आये हैं।

इसके साथ ही आज सात जिलों से 53 लोग ठीक भी हुए हैं। इनमे शिमला से 16, मंडी से 13, कांगड़ा से दस, हमीरपुर से छह, सिरमौर और चम्बा से तीन-तीन और सोलन से दो लोग आज ठीक हो चुके हैं।

मंडी जिले में आज कोरोना संक्रमण के 30 मामले सामने आए हैं, इनमें से 23 बगस्याड़, थुनाग के हैं।बगस्याड़ में आए मामले वहां कुछ दिन पहले पाए गए 2 कोरोना मरीज़ों के प्राथमिक सम्पर्क हैं। इसके अलावा  चार माले पैलेस कॉलोनी मंडी से और दो मामले जीएम डीआईसी से है।

यह भी पढ़ें: न्यू एजुकेशन पॉलिसी 20-20 को निवेश व इंफ्रास्ट्रक्चर की चुनौती से पाना होगा पार- राणा

मंडी जिला में रूस से लौटा एक 27 साल का युवका कोरोना संक्रमित पाया गया है। युवक 26 कुलाई को रूस से लौटा था और मंडी में एक निजी होटल में संस्थागत क्वांरिटन में था। युवक सुंदरनगर के चुरड, ध्वाली गांव का रहने वाला है। जबकि सिरमौर में आज जहां तीन लोग ठीक हुए हैं तो वहीं तीन ही नए मामले जिले में अब तक रिपोर्ट हुए हैं।

सोमवार को जिला चंबा में मसरूंद, घटासनी और चुवाड़ी से कोरोना संक्रमितों के 4 मामले आए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री गुवाहटी, दुबई, कोलकाता और बिहार की है। वहीं बिलासपुर जिले की बैरी रजादियां पंचायत में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। उक्त महिला एक अगस्त को नालागढ़ से पति के साथ घर पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग ने महिला को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। सोलन के कंडाघाट में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आन के बाद पूरे बाजार को बंद कर दिया गया है।

हमीरपुर जिला में कोरोना संक्रमण के दो और पॉजीटिव मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि हमीरपुर के निकटवर्ती गांव सियूनी डाकघर चौकी जमवालां की 22 वर्षीय युवती पॉजीटिव पाई गई है। वह उत्तर प्रदेश के बरेली शहर से आई थी और पहले ही गृह संगरोध में रह रही थी।

दूसरा संक्रमित व्यक्ति भोरंज तहसील के गांव जंदल डाकघर हिम्मर  का 20 वर्षीय युवक है। वह बिहार से आया था और उसे संस्थागत संगरोध में रखा गया था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इन दोनों संक्रमित लोगों को कोविड केंयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है।

सोलन में 25 कोरोना कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ से 22 और सोलन से 3 मामले हैं। चंबा में मसरूंद, घटासनी और चुवाड़ी से कोरोना संक्रमितों के 4 मामले आए हैं। इनकी ट्रेवल हिस्ट्री गुवाहटी, दुबई, कोलकाता और बिहार की है।

बिलासपुर जिले की बैरी रजादियां पंचायत में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। उक्त महिला एक अगस्त को नालागढ़ से पति के साथ घर पहुंची थी। स्वास्थ्य विभाग ने महिला को कोविड अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है। सोलन के कंडाघाट में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आन के बाद पूरे बाजार को बंद कर दिया गया है।

इसी के साथ आज आये नए मामलों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 2784 पर पहुंच गई है। जबकि आज तक 1612 लोग ठीक हो गए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मामले 1138 हो गए हैं।