मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने किया गरीबों को पांच महीने तक मुफ्त राशन दिए जाने के फैसले का स्वागत

कहा.... देश के 80 करोड़ गरीबों के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को जारी रखने का प्रधानमंत्री का दूरदर्शी निर्णय

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का नवंबर तक विस्तार किए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले को भाजपा के वरिष्ठ नेताएमुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा ने दूरदर्शी निर्णय बताया है। नरेंद्र बरागटा ने कहा कि यह कदम गरीबों के उत्थान के लिए मोदी सरकार की कटिबद्धता को दर्शाता है। बता दें कि गरीब कल्याण पैकज के तहत अप्रैल 2020 से शुरू की गई इस योजना पर नवंबर 2020 तक लगभग 1.50 लाख करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है।
यह भी पढ़ेंः- कांग्रेस में फिर पत्र बगावत: भाजपा में कांगड़ा तो कांग्रेस में उठी मंडी को कमान देने की मांग
 
उन्होंने योजना के विस्तार के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा कि देश के 80 करोड़ गरीबों के सशक्तिकरण के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को अगले पांच महीनों तक जारी रखने का प्रधानमंत्री का दूरदर्शी निर्णय स्वागत योग्य कदम हैए जो गरीबों के उत्थान के लिए उनकी कटिबद्धता और संवेदनशीलता को दर्शाता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए एलान किया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवंबर महीने के आखिर तक कर दिया गया है। इससे 80 करोड़ लोगों को और पांच महीनों तक मुफ्त राशन मिलेगा। बरागटा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने बहुत ही सजगता और संवेदनशीलता के साथ कोरोना महामारी में देश का नेतृत्व का किया है।
उन्होंने कहा इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए आज प्रधानमंत्री ने जरूरतमंद परिवारों के लिए फ्री अनाज की व्यवस्था को अगले पांच माह के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा इस संक्रमण काल में जान और जहान दोनों को बचाने के लिए किए गए हरसंभव प्रयास के लिए हम उनका अभिनंदन करते हैं।

Ads