मुख्यमंत्री ने दी श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन होने पर देशवासियों को बधाई

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमि पूजन होने पर देश व विदेश में रहने वाले करोड़ों भारतीयों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने कहा कि 5 अगस्त का दिन भारतीयों के लिए अविस्मरणीय है, क्योंकि आज देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि करोड़ों देशवासी सौभाग्यशाली हैं कि वे इस ऐतिहासिक क्षण का गवाह बने हैं।

Ads

यह भी पढ़ेंः-  शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने किया सहकार काॅपटयूब यूट्यूब चैनल पर वीडियो का प्रोमोशन

उन्होंने कहा कि भगवान श्रीराम के जन्म स्थान पर भव्य मंदिर का कार्य आरम्भ होगा, जिसकी लम्बे समय से देशवासियों को प्रतीक्षा थी। उन्होंने कहा कि युग-युगान्तर से भगवान श्रीराम हमारी आस्था और संस्कृति के केन्द्र रहे हैं।त्याग की प्रतिमूर्ति भगवान श्रीराम ने मानवता को सकारात्मक मार्ग दिखाया और लोगों को एकसूत्र में बांधा। जय राम ठाकुर ने श्रीराम जन्म भूमि के लिए योगदान देने वाले असंख्य लोगों को नमन करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं।