आनी में भाँग व अफ़ीम उन्मूलन अभियान ज़ोरों पर, 21 सितम्बर से चला अभियान पांच अक्तूबर को होगा सम्पन्न

आनी उपमंडल में भाँग व अफीम उन्मूलन अभियान ज़ोरों पर
आनी उपमंडल में भाँग व अफीम उन्मूलन अभियान ज़ोरों पर
दीवान राजा 
आनी। उपमंडल आनी में इन दिनों भाँग व अफ़ीम उन्मूलन अभियान ज़ोरों पर चला है । जिसकी शुरुआत 21 सितम्बर को सभी ग्राम पंचायतों में कई गई थी और अभी यह अभियान 5 अक्तूबर तक चलेगा । इसी कड़ी में जहां विकास खण्ड की समस्त ग्राम पंचायतें बेहतरीन कार्य कर रही है ,वहीं ग्राम पंचायत शिल्ली में भी पंचायत द्वारा महिला मंडल,युवक मण्डल ,स्वयं सहायता समूह व सामाजिक संगठनों के सहयोग से निरन्तर कार्य ज़ारी है ।
बता दें,इस अभियान का उद्देश्य हिमाचल प्रदेश की भूमि को भाँग व अफ़ीम से मुक्त करने का है  । इस संदर्भ में ग्राम पंचायत शिल्ली द्वारा 21 सितम्बर को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी पंचायत प्रतिनिधियों को इस अभियान को सफल बनाने व इसकी सूचना आम जनमानस तक पहुंचाने के बारे में विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई ।
आनी उपमंडल
आनी उपमंडल
पंचायत सचिव पूर्ण ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम सभा के सभी सदस्यों को निजी व सार्वजनिक भूमि से भाँग व अफीम को नष्ट करने के संबंध में सूचना दे दी गई है जिसके मुताबिक हर दिन पंचायत प्रतिनिधि ,महिला मंडल की महिलाएं,युवक मण्डल,स्वयं सहायता समूह समेत अन्य सामाजिक संगठन भाँग व अफीम को उखाड़ने में सहयोग दे रहे हैं ।
सरकारी आदेशों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 5 अक्तूबर तक अपनी निजी भूमि से भाँग व अफ़ीम को नष्ट नहीं करेगा तो उसके विरुद्घ कानून के तहत मुकद्दमा भी दर्ज किया जाएगा । वहीं,पंचायत प्रधान भगवान दास ने बताया कि भाँग व अफीम के पौधों को नष्ट करने में ग्राम पंचायत के सभी लोग अपना सहयोग दे रहे हैं । उन्होंने सभी जनता से अपील की है कि 5 अक्तूबर तक भाँग व अफ़ीम के पौधों को उखाड़ दें ताकि सम्पूर्ण पंचायत क्षेत्र को भाँग व अफ़ीम से मुक्त पंचायत बनाया जाए ।
Ads