आज होने वाली कैबिनेट बैठक में काॅलेजों में फाइनल सेमेस्टर की परीक्षाओं को लेकर हो सकता हैं शेड्यूल तय

साथ ही शिक्षकों को स्कूल और काॅलेज बुलाने को लेकर भी हो सकता हैं अहम निर्णय

0
179

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला। शुक्रवार को होने वाली हिमाचल कैबिनेट की बैठक में अहम निर्णय लिए जाएगें। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्ष्ता में होने वाली इस बैठक में कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं का शेड्यूल तय हो सकता है। इसके साथ ही शिक्षकों को स्कूल और काॅलेज बुलाने को लेकर भी फैसला हो सकता है।
यह भी पढ़ेः- दर्दनाक हादसा : मंडी के पधर में खाई में गिरी मारुति वैन, युवक की मौत
छठे सेमेस्टर के तहत प्रदेश में करीब 40 हजार विद्यार्थियों की परीक्षाएं ली जानी हैं। तो ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही हैं कि बैठक में विश्वविद्यालय को परीक्षाएं आयोजित करवाने को लेकर हरी झंडी मिल जाएगी। इसके अलावा सीबीएसई की तर्ज पर नौवीं से जमा दो कक्षा का सिलेबस कम करने को लेकर भी चर्चा होने की संभावना है। बैठक में शिक्षकों को स्कूल-कॉलेजों में बुलाने को लेकर भी चर्चा हो सकती है। उबैठक में कॉलेजों में छठे सेमेस्टर की परीक्षाओं को करवाने को लेकर भी फैसला होने की संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here