बीएमओ डॉ. ज्ञान ठाकुर पदोन्नति के बाद संभालेगें मेडिकल सुपरिटेन्डेंट टीबीएस धर्मपुर का ज़िम्मा

आनी समेत ननखड़ी, कुमारसैन और रामपुर में भी दे चुके हैं बेहतरीन सेवाएं

दीवान राजा

आनी/कुल्लू।

Ads

परिंदों को मंज़िल मिलेगी यक़ीनन

ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं
वो लोग रहते हैं खामोश अक्सर
जमाने में ज़िनके हुनर बोलते हैं
इन पंक्तियों पर खरे उतरते है आनीे विकास खण्ड की ग्राम पंचायत डिंगीधार के ड़डोहल गांव के निवासी डॉ० ज्ञान ठाकुर ।  बचपन से ही समाज सेवा का सपना लिए इस चेहरे ने अपने जीवन में कई आयाम स्थापित किए हैं । इनका सौम्य एवं मिलनसार व्यवहार इनकी एक बड़ी विशेषता है । मृदुभाषी डॉ० ज्ञान ठाकुर युवाओं के लिए एक प्रेरणा है  । गरीब असहाय व्यक्तियों के लिए सेवा भाव रखने वाले इस शख्स की लोगों के बीच एक अच्छी पहचान है ।  इनके कार्य करने की कुशलता और अनुभव सबसे अलग है ।
   डॉ० ज्ञान ठाकुर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा स्थानीय विद्यालय राजकीय प्राथमिक पाठशाला गहराणा से की ,उस दौरान केवल इनकी कक्षा में चार ही विद्यार्थी हुआ करते थे । इसके बाद दसवीं कक्षा की पढ़ाई राजकीय जमा दो विद्यालय दलाश से उत्तीर्ण करने के बाद डीएवी कॉलेज चंडीगढ़ में दाखिला हुआ ।
डॉ० ज्ञान ठाकुर ने अपनी एमबीबीएस की डिग्री आईजीएमसी शिमला से की ।
1 फ़रवरी 1991 को दलाश जो तब पीएचसी दलाश हुआ करती थी वहां मेडिकल ऑफिसर के रूप में जॉइन किया । ये एक ऐसा मौका था कि यहीं से पढ़कर बाद में यहीं पर ही क्षेत्र के लोगों की सेवा करने का मौका मिला । डॉ० ज्ञान ठाकुर ने वर्ष 1991 से 1998 तक अपने ही क्षेत्र के लोगों की बेहतरीन सेवाएं की ।
उसके बाद वर्ष 1998 में डॉ० ज्ञान ठाकुर ने मेडिकल ऑफिसर आनी में पदभार संभाला ।  यहीं,पर रहते हुए वर्ष 2004 -07 तक इन्होंने कार्यकारी खण्ड चिकित्सा अधिकारी के रूप में भी कामकाज देखा ।  वर्ष 2007-2011 तक फिर दलाश के लिए स्थानन्तरित हो गए । अगस्त 2011 के बाद लगभग डेढ़ साल तक खण्ड चिकित्सा अधिकारी ननखड़ी में अपनी अमूल्य सेवाएं दी ।  वर्ष 2012-15 तीन साल तक एक बार फिर से बीएमओ आनी के रूप में क्षेत्र की जनता की सेवा करने का मौका मिला । 
वर्ष 2015 के बाद लगभग पौने दो साल तक बीएमओ रामपुर के रूप में कार्य किया । 
इसके बाद डॉ०ज्ञान ठाकुर ने बीएमओ कुमारसैन के रूप में अपनी शानदार सेवाएं दी।
वर्ष 2018 से अब तक एक बार फिर से आनी की जनता की सेवा करने का मौका मिला । इस दौरान डॉ०ज्ञान ठाकुर ने बतौर बीएमओ के रूप में न केवल जनता की सेवा की अपितु स्वास्थ्य क्षेत्र मसे जुड़ी अन्य सुविधाओं के लिए भी बेहतरीन प्रयास किए ।  कोरोनकाल में भी इनकी सेवाओं को नहीं भुलाया जा सकता । इनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग ने दिन रात मेहनत करके लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की । वीरवार को स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश ने आदेश ज़ारी करते हुए डॉ० ज्ञान ठाकुर को बीएमओ आनी से पदौन्नत करके टीबीएस धर्मपुर में स्वास्थ्य अधीक्षक (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) का ज़िम्मा सौंपा है ।